सितंबर की इस तारीख से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और तारीख

Festival 2022 : इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. उनकी ये सवारी शांति और समृद्धि का संकेत है. उनकी पूजा अर्चना करने से जीवन खुशियों से भर जाएगा और सारी मनोकामननाएं भी पूर्ण हो जाएंगी. ऐसे में 9 दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना बहुत फलदायी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maa Durga : नौ दिन के व्रत में घरों में सुबह शाम पूजा आरती होती है.

Shradiya navratri 2022 : नवरात्रि को बस कुछ दिन ही बाकी है. इस बार शारदीय नवरात्रि सितंबर माह में शुरू होने जा रहा है. नौ दिन का यह मां दुर्गा (godess durga) का व्रत 26 सितंबर से दिन सोमवार से शुरू होगा, जो 5 अक्टूबर को समाप्त होगा. 10 वें दिन दशहरा (dusherra) मनाया जाएगा. वहीं 10वें दिन नवरात्रि के पूजन (navratri pujan) में स्थापित किया गया कलश का विसर्जन (kalash visarjan) भी किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस बार नवरात्रि (navratri) की खास बात.

Ekadashi का व्रत कब रखा जाएगा 22 या 23 अगस्त को, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

नवरात्रि का शुभ मुहूर्त | Shubh muhurat of Navratri

-इस बार नवरात्रि 26 सितंबर को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 27 सितंबर को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर हो जाएगा. वहीं, घटास्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

- इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. उनकी ये सवारी शांति और समृद्धि का संकेत है. उनकी पूजा अर्चना करने से जीवन खुशियों से भर जाएगा और सारी मनोकामननाएं भी पूर्ण हो जाएंगी. ऐसे में 9 दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना बहुत फलदायी होगा.

- नौ दिन की नवरात्रि के व्रत में मां के नौ रूपों की पूजा होती है. जगह जगह पर हवन, यज्ञ, जगराते और गरबे का आयोजन होता है. हर तरफ लोग मां शक्ति की भक्ति में लीन रहते हैं. इस दौरान घर में पूजा अर्चना करने से वातावरण शुद्ध होता है सकारात्मकता आती है.

- नौ दिन के व्रत में घरों में सुबह शाम पूजा आरती होती है. मां के नौ रूपों की आरती की जाती है. इस समय लोग सुंदरकांड भी पढ़ते हैं. दुर्गा स्तुति भी करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट का दिखा खास अंदाज, मां बनने वाली हैं अभिनेत्री; फोटोग्राफरों ने क्लिक किए फोटो

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article