विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

Ekadashi का व्रत कब रखा जाएगा 22 या 23 अगस्त को, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Ekadashi date and shubh muhurat 2022 : 23 अगस्त को रखे जाने वाले एकादशी के व्रत में इस बार चार शुभ योग बन रहे हैं जिसमें से महापुरुष और त्रिपुष्कर योग भी है. इस योग में किए गए शुभ कार्य बहुत फलदायी होने वाला है.

Ekadashi का व्रत कब रखा जाएगा 22 या 23 अगस्त को, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Vrat 2022 : एकादशी के व्रत में सफेद नमक, तेल मसाला, मिर्च मसाले का सेवन नहीं करना चाहिए.

Ekadashi 2022 :  एकादशी का व्रत (vrat) हर माह रखा जाता है. यह उपवास बहुत फलदायी माना जाता है. यह व्रत करने से भूलवश किए गए कोई भी गलत कार्य से मुक्ति मिल जाती है. अगस्त (August vrat 2022) महीने की एकादशी के व्रत को रखने को लेकर इस बार कंफ्यूजन है. असल में एकादशी की जो तिथि है वो 22 अगस्त को पड़ रही है, लेकिन व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा. ऐसा क्यों है जानने के लिए पढ़िए लेख.

एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त और तिथि | Ekadashi vrat shubh muhurat and date

- आपको बता दें कि एकादशी तिथि 22 को पूरे दिन रहेगी लेकिन व्रत 23 को रखा जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को एकादशी तिथि सूर्योदय के पहले और बाद तक रहेगी. द्वादशी तिथि के साथ होने से इसी दिन व्रत करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. ये दोनों तिथियां भगवान विष्णु को प्रिय है इसलिए उनकी उपासना के लिए 23 अगस्त उत्तम है.

- एकादशी के व्रत में सफेद नमक, तेल मसाला, मिर्च मसाले का सेवन नहीं करना चाहिए. बल्कि कुट्टू के आटे, खोए से बनी मिठाई, दूध-दही और फलों का प्रयोग किया जाता है. इस व्रत में दान पूण्य करने का भी बहुत महत्व होता है. यह व्रत हर तरीके से पुण्य देने वाला है. 

- 23 अगस्त को रखे जाने वाले एकादशी के व्रत में इस बार चार शुभ योग बन रहे हैं जिसमें से महापुरुष और त्रिपुष्कर योग भी है. इस योग में किए गए कोई शुभ कार्य बहुत फलदायी होने वाला है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट का दिखा खास अंदाज, मां बनने वाली हैं अभिनेत्री; फोटोग्राफरों ने क्लिक किए फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com