Bada mangal shani sadhesati aur dhaiya upay : हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है. इस माह के मंगलवार को बड़े मंगल या फिर बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ज्येष्ठ माह में कुल 5 बड़े मंगल पड़ते हैं. इस दौरान हनुमान मंदिरों में संकटमोचन की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही, जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग भोजन करते हैं.
आपको बता दें कि ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि मान्यता है इस दौरान ही बजरंग बली भगवान राम से मिले थे. इस दिन आप सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करते हैं तो हनुमान जी आपके सारे कष्ट हर लेते हैं और राम जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
साल 2025 का आज दूसरा बड़ा मंगल है, बाकी के बचे 3 मंगल 27 मई, 3 जून और 10 जून को है. ऐसे में आप आखिरी के 2 बड़े मंगल को एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट राजा सचदेवा द्वारा बताए गए खास उपाय कर लेते हैं, तो शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से राहत मिल सकती है. यह उपाय मेष, सिंह, धनु, कुंभ और मीन राशि वाले खासकर करें.
राजा सचदेवा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में बताते हैं कि आपको 3 और 10 जून के बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को खास भोग लगाना चाहिए. आपको 250 ग्राम गुड़ प्रसाद के रूप में बजरंगबली को चढ़ाना है फिर इसे गरीब जरूरतमंद में वितरित कर देना है. इससे शनि की पीड़ा कम होगी. साथ ही हनुमान जी भी प्रसन्न होंगे. आप यह उपाय किसी भी समय सुबह या शाम कर सकते हैं. इससे शनिदेव और हनुमान जी दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)