इस मूलांक के लोगों पर होती है शनि देव की खास कृपा, माने जाते हैं बेहद भाग्यशाली

इस मूलांक के लोग या तो उच्च अधिकारी बनते हैं या व्यवसाय में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार मूलांक 8 वाले लोगों की क्या-क्या विशेषताएं होती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ इस तरह के होते हैं मूलांक 8 के जातक.
नई दिल्ली:

अंकशास्त्र में जन्म की तिथि के अनुसार मूलांक निकाला जाता है और उसके आधार पर लोगों के स्वभाव और भाग्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17, 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि होते हैं और इस मूलांक पर शनि देव (Shani Dev) की खास कृपा होती है. शनि देव की कृपा के कारण ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर अपनी किस्मत बदलने का माद्दा रखते हैं. मूलांक 8 के लोग अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में रहें वे सफलता के ऊंचे पायदान तक पहुंचते हैं. इस मूलांक के लोग या तो उच्च अधिकारी बनते हैं या व्यवसाय में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार मूलांक 8 वाले लोगों की क्या-क्या विशेषताएं होती हैं. 

भगवान शिव की कृपा पानी है तो पूजा में चढ़ाएं उनके प्रिय फूल, मान्यतानुसार प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

मूलांक 8 की विशेषताएं 

कर्म पर विश्वास - मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं और शनि को कर्म का देवता माना जाता है. इसलिए इस मूलांक के लोगों को कर्म पर विश्वास होता है. वे बहुत मेहनती होते हैं और मेहनत के बल पर अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं.

बेहद परिश्रमी - मूलांक 8 के लोग बहुत परिश्रमी होते हैं और अपने जीवन में जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां बहुत मेहनत  (Hard Work) से अपनी जगह बनाते हैं. उनके कठोर परिश्रम की आदत के कारण उन्हें जीवन में असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है.

Advertisement

उच्च अधिकारी - मूलांक 8 के लोग अपने स्वभाव और मेहनत के बल पर अपने जीव में उच्च अधिकारी बनते हैं. खास कर इस मूलांक के लोगों के सरकारी उच्च पदों पर पहुंचने की बहुत ज्यादा चांस रहते हैं.

Advertisement

व्यवसाय में भी सफल - मूलांक 8 के लोग व्यवसाय के क्षेत्र में भी बहुत सफल होते हैं. इसमें भी उनका परिश्रमी स्वभाव उनकी मदद करता है. अपने स्वभाव और शनि देव की कृपा से मिट्‌टी को भी हाथ लगाते हैं तो वह सोना बन जाती है.

Advertisement

सकारात्मक दृष्टिकोण - जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण मूलांक 8 के लोग अपने जीवन में संतुष्टि प्राप्त करते है और उनका दांपत्य जीवन भी बेहतर रहता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article