Sawan Somwar 2022 Upay: सावन सोमवार पर इन 4 उपायों को करने से दांपत्य जीवन रहता है खुशहाल, पारिवारिक कलह से मिल सकता है छुटकारा!

Sawan Somwar 2022 Upay: सावन का सोमवार दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए खास माना जाता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से दांपत्य जीवन में खुशियों से भरा रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sawan Somwar 2022 Upay: दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए सावन सोमवार के दिन ये उपाय किए जाते हैं.

Sawan Somwar 2022 Upay: सावन मास में भगवान शिव के भक्त पूरी निष्ठा और श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि सावन मास में की गई शिवजी की पूजा से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं. सावन मास (Saawan 2022) की हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दांपत्य जीवन (Married Life) की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं. सावन सोमवार (Sawan Somvar 2022) के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए खास माने गए हैं. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई, 2022 को पड़ने वाला है. आइए जानते हैं सावन सोमवार के खास उपाय (Sawan Somvar Upay).

सावन सोमवार के उपाय | Sawan Somvar Ke Upay


शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार (Sawan Somvar) के दिन पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है. साथ ही पति-पत्नी के बीच में आपसी प्यार बढ़ता है.

Shiv Ji Ki Aarti : सावन मास में रोज करें शिव जी की आरती ॐ जय शिव ओंकारा, भोलेनाथ नहीं होने देंगे निराश

Advertisement

सावन सोमवार (Sawan Somvar) को शाम के वक्त भगवान शिव की आरती (Shiv Ji Ki Aarti) करने के बाद उनके समक्ष घी का दीपक जला सकते हैं. इसके अलावा शिव चालीसा (Shiv Chalisa) का पाठ भी किया जा सकता है. मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. ऐसे पूरे सावन मास में कर सकते हैं.

Advertisement

सावन सोमवार (Sawan Somvar) पर शिवजी की पूजा (Shiv Puja Vidhi) के दौरान पति-पत्नी मिलकर 21 बेलपत्र पर चंदन से 'ओम् नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी का आपसी मनमुटाव दूर होता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में भरपूर प्यार बना रहता है. 

Advertisement

मान्यतानुसार, सावन सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ जल अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ता प्रगाढ़ होता है. साथ ही पति-पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता है.

Advertisement

Lucky Zodiac Sign: भगवान शिव इस 1 राशि पर रहते हैं सबसे ज्यादा मेहरबान, हर सुख-सुविधा का मिलता है आनंद

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती को चावल की खीर का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article