Sawan 2022: भगवान शिव को नहीं चढ़ाते हैं यह पत्तियां, नहीं तो भोलेनाथ हो जाते हैं नाराज

Shiva facts : आपको बता दें कि भगवान शिव को चढ़ावे में तुलसी की पत्ति नहीं चढ़ाई जाती है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों तो इसके पीछे एक पौराणिक मान्यता है जिसके बारे में इस लेख में बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Lord Shiva : देवों के देव बाबा विश्वनाथ को कमल का फूल चढ़ाना वर्जित है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिव जी ने तुलसी के पति का किया था वध.
  • नारियल भी नहीं चढ़ाया जाता है भोले नाथ को.
  • कमल और लाल फूल भी इनको नहीं अर्पित किए जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Lord Shiva : सावन का महीना मतलब भोलेनाथ की पूजा-आराधना करने के दिन. वैसे तो भगवान शिव की पूजा हर दिन की जाती है, लेकिन सावन माह (Sawan 2022) में करने का विशेष महत्व होता है. इस पवित्र महीने में भक्तगण अपने आराध्य बाबा विश्वनाथ (Baba vishwanath) को खुश करने के लिए 5 सोमवार (monday fast) का व्रत रखते हैं. इस दौरान वे बेलपत्र, धतूरा, फूल और दूध आदि चीजों को भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. सावन के महीने में लोग रुद्राभिषेक भी कराते हैं घर की सुख शांति के लिए. लेकिन क्या आपको पता है भगवान नीलकंठ से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात. आपको बता दें कि इन्हें चढ़ावे में तुलसी की पत्ती नहीं चढ़ाई जाती है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों तो इसके पीछे एक पौराणिक मान्यता है जिसके बारे में इस लेख में बताया गया है.

शिव को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाई जाती | Why Tulsi is not offered to Shiva


पौराणिक मान्यताएं हैं कि देवी तुलसी जलंधर नामक की राक्षस की पत्नी थीं. जिसका जन्म तो भगवान शिव के अवतार के रूप में हुआ था लेकिन, अपने कर्मों की वजह से वह राक्षसी कुल में पैदा हुआ. जलंधर राक्षस के आतंक से आस-पास के लोग बहुत परेशान रहते थे लेकिन किसी में इतना साहस नहीं था कि वह उसका वध कर सकें. वहीं, तुलसी जिनका नाम वृंदा था एक पतिव्रता स्त्री थीं. ऐसे में एक दिन भगवान विष्णु ने जलंधर का रूप धारण कर तुलसी के पतिव्रता धर्म को भंग कर दिया. जब इस बात की जानकारी वृंदा को हुई तो उन्होंने क्रोधित होकर श्राप दिया कि वह पत्थर का रूप धारण कर लेंगे.

हालांकि इसके पीछे का कारण भगवान विष्णु के बताने के बाद भी देवी तुलसी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद विष्णु जी ने भी उन्हें श्राप दिया कि वह अगले जन्म में लकड़ी की हो जाएंगी. इस घटना के बाद ही शिव जी ने जलंधर राक्षस का वध किया था. तुलसी के पति का शिव जी द्वारा वध किए जाने के कारण ही उनकी पत्तियों को भोले शंकर की पूजा अर्चना में नहीं इस्तेमाल किया जाता है. और आपको बता दें कि तुलसी की पत्तियों के अलावा शंख, नारियल, कमल, लाल रंग के फूल, भी बाबा भोलेनाथ को नहीं अर्पित किया जाता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain
Topics mentioned in this article