निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय.... कबीर दास जयंती पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दोहों के साथ शुभकामनाएं

आज के दिन कबीर पंथ के अनुयायी उनके दोहों का पाठ, कीर्तन  और गोष्ठियों का आयोजन करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मिडिया और मैसेज के माध्यम से दोहे भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल कबीरदास की 648वीं जयंती है.

Sant kabirdas Jayanti 2205 : संत कबीर दास जी न सिर्फ कवि, बल्कि समाज सुधारक भी थे. उनके दोहे आज भी समाज में प्रासंगिक बने हुए हैं. कबीरदास जी ने अपने दोहों के माध्यम से लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है. माना जाता है कि संत कबीरदास जी का जन्म 1398 में उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था. पंचांग के अनुसार, हर साल इनकी जयंती ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल 648वीं जयंती है. आज के दिन कबीर पंथ के अनुयायी कबीरदास जी के दोहों का पाठ, कीर्तन और गोष्ठियों का आयोजन करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मिडिया और मैसेज के माध्यम से दोहे भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं....

ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानिए क्या है इस दिन का महत्व

कबीर दास जयंती विशेज - Kabir Das Jayanti dohe for Wishes

ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय ।
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होय ।।

जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ ।
मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ ।।

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ।।

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।।

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।।

दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे, तो दुख काहे को होय।।

साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय।
सार-सार को गहि रहे, थोथा देई उड़ाय ।।

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।।

जहां दया तहां धर्म है, जहां लोभ तहां पाप।
जहां क्रोध तहां काल है, जहां क्षमा तहां आप ।।

निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय।
बिन पानी साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय ।।

बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर ।
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर ।।

साईं इतना दीजिए, जामे कुटुंब समाय ।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाय ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने अपने तमाम हथियारों का लाइव टेस्ट कर लिया | X-Ray Report
Topics mentioned in this article