भगवान रूद्र से है रुद्राक्ष का संबंध, जानिए क्यों पड़ा ये नाम और इससे जुड़ी कथा

भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय है इसीलिए शिव भक्त रुद्राक्ष जरूर धारण करते है. मान्यता है कि भगवान शिव की शक्तियां रुद्राक्ष में समाहित होती है. रुद्राक्ष का संबंध भगवान शंकर से माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुद्राक्ष के उत्पन्न होने की कहानी भगवान शिव से जुड़ी है.

Lord Shiva And Rudraksh: शिव भक्त भगवान शंकर (Lord Shiva) को अत्यंत प्रिय रुद्राक्ष (Rudraksha) जरूर धारण करते है. मान्यता है कि भगवान शिव की शक्तियां रुद्राक्ष में समाहित होती हैं. रुद्राक्ष का संबंध भगवान शंकर (Lord Shiva and Rudraksha ) से माना जाता है. आइए जानते हैं रुद्राक्ष (Rudrakash ke fayde) की उत्पत्ति और इसके नामकरण की कथा कैसे पड़ा रुद्राक्ष नाम. कौन सी तारीख पर जन्मे लोगों पर होते हैं शनिदेव मेहरबान, यहां जानिए

क्या है रुद्राक्ष का अर्थ

रुद्राक्ष में दो शब्द हैं रुद्र और अक्ष. इसमें रुद्र भगवान शंकर का नाम है और और अक्ष का अर्थ है नेत्र. रुद्राक्ष का अर्थ भगवान शंकर के नेत्र.

रुद्राक्ष की उत्पत्ति कथा

रुद्राक्ष के उत्पन्न होने की कहानी भगवान शिव से जुड़ी है. मान्यता है कि भगवान शंकर के नेत्रों से निकलने वाले आंसुओं से रुद्राक्ष उत्पन्न हुआ है, इसीलिए इसका नाम रुद्राक्ष पड़ा है. पौरणिक कथा के अनुसार त्रिपुरासुर नामक राक्षस के पास कई दैवीय शक्ति थी जिसका उसे बहुत घंमड था. वह ऋषि मुनियों से लेकर देवताओं को तंग करता था. परेशान होकर सभी देव ब्रह्मा, विष्णु के साथ भगवान शिव के पास पहुंचे, और उनसे त्रिपुरासुर से रक्षा करने की प्रार्थना करने लगे. यह सुनकर भगवान शंकर ध्यान में चले गए. जब उन्होंने अपनी आंखें खोली तो उनके नेत्रों में आंसू थे, ये आंसू जहां-जहां गिरे वहां रुद्राक्ष के पेड़ उग आए.  

Advertisement

एक तरह का फल

रुद्राक्ष एक तरह का सूखा फल होता है. इसे इसमें पाए जाने वाले मुख के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में रखा जाता है. जाप के लिए 108 मुखी रुद्राक्ष का उपयोग कया जाता है.

Advertisement

तीनों देव की कृपा

रुद्राक्ष धारण करने वालों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देव की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, अमावस्या या एकादशी की तिथि को धारण करना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article