इस एकादशी को विवाह के बाद पहली बार शिव जी देवी पार्वती को ले आए थे काशी

Ekadashi Date List in 2024 : आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ भगवान शिव और पार्वती की भी पूजा की जाती है.इस बार यह एकादशी 20 मार्च के दिन मनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रंगभरी एकादशी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि कर लें और फिर व्रत का संकल्प लें.

Rangbhari ekadashi 2024 : फाल्गुन मास की आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादाशी भी कहते हैं. यह एकादशी होली से पहले मनाई जाती है. इसके बाद से ही रंग गुलाल खेलना शुरू हो जाता है. यह एकादशी कई मायनों में खास है. दरअसल, आमलकी या रंगभरी एकादशी को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ भगवान शिव (lord shiva) और पार्वती की भी पूजा की जाती है.इस बार यह एकादशी 20 मार्च के दिन मनाई जाएगी. रंगभरी एकादशी से जुड़ी और रोचक बातें आपको आगे आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

रंगभरी क्यों है इतनी खास - Why is Rangbhari so special?

रंगभरी एकादशी के दिन बाबा भोलेनाथ (Shiv kripa)  का गुलाल से खास श्रृंगार किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ही भगवान शिव विवाह के बाद देवी पार्वती को पहली बार काशी लेकर आए थे. यही कारण है कि आमलकी एकादशी से काशी नगरी में रंग गुलाल खेलना शुरू हो जाता है, जो छह दिनों तक चलता है. 

चंद्रमा और शुक्र की युति होगा कलात्मक राजयोग का निर्माण, इन राशियों के लिए लाएगा स्वर्णकाल

आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त - Amalaki Ekadashi auspicious time

एकादशी की शुरुआत 20 मार्च को रात 12 बजकर 21 मिनट पर होगी. जबकि इसका समापन 21 मार्च को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. वहीं, पारण का समय दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से 4 बजकर 9 बजे तक रहेगा. 

रंगभरी एकादशी पूजा विधि - Rangbhari Ekadashi puja method

रंगभरी एकादशी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि कर लें, फिर व्रत का संकल्प लें.

अब भगवान शिव और माता पार्वती को फल, बेल पत्र, कुमकुम, रोली, पंच मेवा और अक्षत अर्पित करें.

माता पार्वती को सोलह सिंगार के समान भी भेंट करें.

फिर भगवान को रंग-गुलाल अर्पित करें.

अंत में आरती करें, साथ ही भगवान को मिठाई का भोग लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article