Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. हिंदी पंचांग के मुताबिक प्रत्येक साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं. वहीं भाई भी इसके बदले अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त, 2022 गुरुवार को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन पर 4 शुभ योग बनने जा रहे हैं. इसके अलावा इस बार 5 अबूझ मुहूर्तों में राखी बांधी जाएगी. आइए जानते हैं कि इस बार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) के दिन कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बनने वाले हैं और राखी बांधने के लिए कौन-कौन से 5 अबूझ महूर्त हैं.
रक्षा बंधन पर बन रहे हैं ये 4 शुभ संयोग | Raksha Bandhan 2022 Shubh Yog
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन पर 4 शुभ योग एकसाथ बन रहे हैं. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) से एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को शाम 7 बजकर 35 मिनट से 11 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 41 मिनट तक आयुष्मान योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 53 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस दिन दोपहर 3 बजकर 32 मिनट से अगले दिन सुबह 11 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग का शुभ संयोग रहेगा. इसके अलावा 11 अगस्त को धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का भी संयोग प्राप्त हो रहा है.
रक्षा बंधन के दिन 5 अबूझ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2022 Abujh Muhurat
इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन 4 शुभ योग के साथ ही 5 अबूझ मुहूर्त भी प्राप्त हो रहे हैं. इन 5 अबूझ मुहूर्तों में भाई की कलाई पर राखी बांधना उत्तम होगा. 11 अगस्त को सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभीजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक विजय मुहूर्त रहने वाला है. इसके साथ ही गोधूली मुहूर्त शाम 6 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. संध्या मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अमृत काल मुहूर्त शाम 6 बजकर 55 मिनट से 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. रक्षा बंधन के दिन भद्राकाल में राखी बांधना निषेध माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)