होली के बाद निकट आने वाले हैं शुक्र और राहु, इन राशियों का हो जाएगा भाग्योदय!

होली के बाद 31 मार्च को शुक्र अपना स्थान परिवर्तन कर मीन में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से राहु विराजमान है. इससे 18 वर्ष बाद शुक्र और राहु की युति के संयोग बन रहे हैं, जिससे कुछ राशियों का भाग्योदय संभव है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुक्र और राहु की यह युति कुंभ राशि में धन और वाणी के भाव से होने वाला है.

Holi 2024  : होली के बाद 31 मार्च को शुक्र अपना स्थान परिवर्तन करने वाले हैं. शुक्र ग्रह मीन में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से राहु (Rahu) विराजमान हैं. इससे 18 वर्ष बाद शुक्र और राहु की युति (Rahu and Shukra Conjunction) के संयोग बन रहे हैं. इस संयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं शुक्र और राहु की यह युति किन राशियों के लिए खोल देगी भाग्य का द्वार.

दिन का सबसे शुभ समय होता है ब्रह्म मुहूर्त, जानिए इस समय क्या करना चाहिए,

वृष राशि

वृष राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की यह युति बहुत शुभ और लाभदाई साबित हो सकती है. इस युति से वृष राशि की कुंडली में लाभ और धन प्राप्ति के योग प्रबल होंगे. आय के नए साधन बनने की संभावना है. इसके साथ ही भाग्य का साथ मिलने के कारण जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.

धनु राशि

शुक्र और राहु की यह युति धनु राशि के जातकों के जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि लाने वाली है. इस समय वाहन या संपत्ति खरीदने की संभावना बन रही है. राजनीति से जुड़े जातकों को पद की प्राप्ति संभव है. रियल स्टेट के व्यवसाय से जुड़े लोगों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी करने वालों को वेतन बढ़ने का लाभ प्राप्त हो सकता है.

कुंभ राशि

ऐसे में लंबे समय से चल रही धन की परेशानी हल हो सकती है. नौकरी करने वाले लोग स्वयं को बेहतर स्थिति में महसूस करेंगे. कुंभ राशि के जातकों को लंबे समय से प्रतीक्षित मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Gig Workers Protest: 10 Minute Delivery की दिकक्तें बताते हुए भावुक हुआ Delivery Boy |Ground Report
Topics mentioned in this article