Pradosh Vrat: आज है ज्येष्ठ माह का प्रदोष व्रत, जानें भोलेनाथ की पूजा का शुभ मुहूर्त

Guru Pradosh Vrat 2023: प्रति माह 2 प्रदोष व्रत पड़ते हैं. जानिए ज्येष्ठ महीने का अगला प्रदोष व्रत किस दिन रखा जाएगा और किस मुहूर्त में की जा सकेगी भगवान शिव की पूजा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jyeshtha Guru Pradosh Vrat 2023: जून में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत. 

Guru Pradosh Vrat: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि जो भक्त इस व्रत को रखते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है. प्रति माह 2 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं. प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा-आराधना की जाती है. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) इस बार गुरुवार के दिन पड़ रहा है. गुरुवार के दिन पड़ने के चलते इसे गुरु प्रदोष कहा जाता है. मान्यतानुसार गुरु प्रदोष व्रत रखने पर भोलेनाथ की कृपा से शत्रुओं पर विजय मिलती है और सभी कार्य बिना रुकावट होने रखते हैं. 

Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां 

गुरु प्रदोष व्रत की तारीख | Guru Pradosh Vrat Date

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर 1 जून, गुरुवार के दिन गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत में प्रदोष काल (Pradosh Kaal) लगता है जिसमें पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. कहते हैं प्रदोष काल वह समय है जब कैलाश पर्वत पर महादेव डमरू बजाते हुए प्रसन्नचित होकर नृत्य करते हैं. ऐसे में प्रदोष व्रत का महत्व और बढ़ जाता है. 

Advertisement

Ganga Dussehra 2023: आने वाली 30 मई के दिन है गंगा दशहरा, जानिए पृथ्वी पर अवतरण से जुड़ी खास बातें

Advertisement
गुरु प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त 

गुरु प्रदोष व्रत की शुरूआत त्रयोदशी तिथि में 1 जून दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 2 जून दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर होगा. इस चलते पूजा 1 जून की शाम ही की जाएगी. गुरु प्रदोष व्रत में पूजा का शुभ मुहूर्त 1 जून की शाम 7 बजकर 14 मिनट से रात 9 बजकर 16 मिनट तक माना जा रहा है. इस मुहूर्त में पूजा करना अत्यधिक लाभकारी और शुभ हो सकता है. 

Advertisement
प्रदोष व्रत में ऐसे करें पूजा 

गुरु प्रदोष व्रत साधक को हर काम में सफलता दिलाने वाला व्रत माना जाता है. इस व्रत की सुबह ब्रह्म मुहुर्त में उठकर स्नान करना शुभ होता है. स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं और भोलेनाथ (Bholenath) का स्मरण कर व्रत का संकल्प लिया जाता है और व्रत शुरू होता है. प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय की जाती है. शाम को पूजा में भोलेनाथ के समक्ष बेलपत्र, फूल, धतूरा, भांग, गंगाजल, दीप, धूप और गंध आदि अर्पित किए जाते हैं. इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा और आरती गाकर पूजा का समापन होता है. अगले दिन सूर्योदय के बाद भक्त व्रत का पारण करते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article