Nirjala Ekadashi 2023: आज निर्जला एकादशी पर इस शुभ संयोग में करें भगवान विष्णु का पूजन, जीवन हो जाएगा खुशहाल

Nirjala Ekadashi Vrat: एकादशी तिथि का खास धार्मिक महत्व होता है. निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं. जानिए विष्णु पूजा विधि यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nirjala Ekadashi Puja: निर्जला एकादशी पर इस मुहूर्त में की जा सकती है श्री हरि की पूजा. 

Nirjala Ekadashi 2023: पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन निर्जला एकादशी मनाई जाती है. इस एकादशी को भीमा निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी (Bheemseni Ekadashi) भी कहा जाता है. माना जाता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूरे मनोभाव से पूजा-अर्चना की जाए तो भक्तों पर श्रीहरि की खास कृपा होती है और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. निर्जला एकादशी के व्रत में जल तक नहीं पिया जाता है जिस चलते इसे निर्जला एकादशी कहते हैं. आज एकादशी के दिन खास संयोंग में पूजा करना बेहद शुभ माना जा रहा है. जानिए किस मुहूर्त में विष्णु पूजन किया जा सकता है. 

Nirjala Ekadashi: इस तरह करें निर्जला एकादशी के दिन तुलसी का इस्तेमाल, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

निर्जला एकादशी की पूजा | Nirjala Ekadashi Puja 

एकादशी तिथि की शुरूआत पंचांग के अनुसार 30 मई से हो चुकी है और इस तिथि का समापन 31 मई दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगा. इस चलते निर्जला एकादशी का व्रत उदया तिथि के अनुसार 31 मई, बुधवार के दिन रखा जा रहा है. निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi Vrat) का पारण 1 जून की सुबह 5 बजकर 24 मिनट से सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक किया जा सकता है. 

निर्जला एकादशी पर तीन खास संयोग बन रहे हैं. आज हस्त नक्षत्र का निर्माण हो रहा है. इस दिन सर्वाद्ध सिद्ध योग और रवि योग का निर्माण भी हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये तीनों योग बेहद फलदायी और मांगलिक होते हैं. 

Advertisement

भगवान विष्णु की खास पूजा (Vishnu Puja) करने के लिए सुबह-सवेरे उठकर स्नान किया जाता है. एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र पहनना भी बेहद शुभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. भोग में भी पीले रंग के पकवान जैसे पीले चावल या हलवा और फल आदि शामिल किए जाते हैं, साथ ही पीले फूल भगवान विष्णु के समक्ष अर्पित करना शुभ होता है. भगवान विष्णु की प्रतिमा लकड़ी की चौकी पर सजाई जाती है और आरती की जाती है. पूजा में भगवान विष्णु के मंत्रों का उच्चारण करते हैं और विष्णु आरती गाई जाती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Bihar News: Saharsa में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, खुले आसमान के नीचे हो गया बच्ची का जन्म | BREAKING
Topics mentioned in this article