नींद में पड़ रही है खलल ? सोने से पहले कर लीजिये ये वास्तु उपाय, आएगी बढ़िया नींद

आज के इस लेख में हम आपको कुछ वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्लीपिंग साइकिल बेहतर हो सकती है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vastu remedies for better sleep - आपको अपने सिरहने को उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.

Need ke lie vastu upay : एक अच्छी नींद आना आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि इससे आपका शरीर बेहतर तरीके से काम करता है. इसका इसर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों पर पड़ता है. एक अच्छी नींद आपको सकारात्मक रहने में मदद करती है. इसलिए आपको 8 घंटे सोना जरूरी है. ऐसे में आपकी रात की नींद में खलल पड़ रही है आप सो नहीं पा रहे हैं तो इसके पीछे कारण सेहत के साथ वास्तु से जुड़ी गड़बड़ियां भी हो सकती हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्लीपिंग साइकिल बेहतर हो सकती है...

वाराणसी के मणि कर्णिका से तुलसी घाट तक गंगा उल्टी क्यों बहती है, क्या है इसके पीछे का रहस्य?

बेहतर नींद के लिए वास्तु उपाय - Vastu remedies for better sleep

सिरहना उत्तर पूर्व दिशा में न करें

आपको अपने सिरहने को उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे आपकी नींद संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बात का खास ख्याल रखें. 

Advertisement
हाथ-पैर धोकर सोएं

वहीं, आप रात में सोने से पहले अपने हाथ पैर को अच्छे से धोकर सोएं, इससे आपकी नींद अच्छी होती है. इसके अलावा आपको कमरे में सेज की पत्तियां जलाकर धूनी करनी चाहिए. यह भी आपको सोने में मदद करता है. 

Advertisement
कांच की कटोरी में मोती रखें

वास्तु के अनुसार, आपको अच्छी नींद के लिए कमरे की उत्तर-दिशा में एक कांच की कटोरी में मोती रखनी चाहिए. इससे नींद में आने वाली बाधा दूर हो सकती है.

Advertisement
सोने से पहले भगवान को याद करें

आप सोने से पहले भगवान को याद करके उन्हें शुक्रिया अदा करें. सोने से पहले अपने बारे में सकारात्मक बातें बोलिए. सोते समय मोबाइल, आई पैड आदि को अपने से दूर रखिए. अब से आप इन सारी बातों को फॉलो करके नींद से जुड़ी परेशानियों से निजात पा सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर भिड़े Congress-BJP...Rahul Gandhi को Amit Malviya ने कहा 'मीर जाफर'
Topics mentioned in this article