Navratri Wishes: हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं... इन भक्तिमय संदेशों के साथ सभी को भेजें नवरात्रि की शुभकामनाएं

Shardiya Navratri Wishes: पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन होता है और विधि-विधान से माता की पूजा-आराधना की जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navratri Messages: शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है.

Shardiya Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इस दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा (Ma Durga) का स्वागत किया जाता है. माना जाता है कि पूरे मनोभाव से मां दुर्गा का पूजन किया जाए तो घर-परिवार पर मां की कृपा बनी रहती है. इस साल 3 अक्टूबर, गुरुवार से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है जिसकी नवमी तिथि 11 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. यहां मां दुर्गा के आगमन और नवरात्रि के ऐसे कुछ खास भक्तिभरे संदेश दिए गए हैं जिन्हें अपने परिचितों को भेजकर आप भी नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Surya Grahan 2024: आज लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, आकाश में नजर आएगा आग का छल्ला, जानिए सूतक काल मान्य है या नहीं 

नवरात्रि के शुभकामना संदेश | Navratri Wishes 

हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं, सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन, मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन.

Advertisement

जय माता दी! 

हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना. 
जय माता दी! 

Advertisement

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी! 

Advertisement

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी! 

मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार. 
जय माता दी! 

Advertisement

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
जय माता दी! 

देवी मां के कदम आपके घर आएं
आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए.
जय माता दी! 

जगत पालनहार हैं मां
मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां
सबकी रक्षा की अवतार हैं मां. 
जय माता दी! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article