ज्योतिषाचार्य ने बताया आखिर महिलाएं नंदी मुद्रा में पूजा क्यों करती हैं, क्या है महत्व ...

नंदी मुद्रा अक्सर महिलाएं पूजा करते समय अपनाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भागवत किंकर हृदेश कृष्ण शास्त्री से आखिर महिलाएं नंदी मुद्रा में पूजा क्यों करती हैं और इसका महत्व क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मान्यता है इस मुद्रा में भगवान शिव की पूजा (shiv pujan vidhi) करने से भगवान शिव अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं.

Nandi mudra puja Vidhi :  सावन का महीना सबसे अच्छा समय होता है, जब आप अपने प्रिय भगवान महादेव की पूजा अर्चना करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. यह माह भगवान को बहुत प्रिय होता है और इस दौरान भोलेनाथ पृथ्वीलोक पर अपने ससुराल में देवी पार्वती के साथ निवास करते हैं और बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में होते हैं. यही कारण सावन के महीने में पड़ने वाले सावन को उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. 

सावन में क्यों खरीदना चाहिए चांदी के नाग-नागिन, एक क्लिक में Astrologer से जानिए पूरी कथा

आपको बता दें कि भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ का एक विशेष स्थान है. हर देवी-देवता की पूजा करने की विधि और मुद्राएं अलग होती हैं, जिनके पीछे गहरा आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व छिपा होता है. नंदी मुद्रा भी इन्हीं में से एक है, जिसे अक्सर महिलाएं पूजा करते समय अपनाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भागवत किंकर हृदेश कृष्ण शास्त्री से आखिर महिलाएं नंदी मुद्रा में पूजा क्यों करती हैं और इसका महत्व क्या है.

नंदी मुद्रा में पूजा क्यों करती हैं महिलाएं

नंदी मुद्रा भगवान शिव (lord shiva) को प्रसन्न करने के लिए एक विशेष प्रकार की मुद्रा है. इसमें पहली और आखिरी अंगुली को एकदम सीधा रखा जाता है, और बीच की दो अंगुलियों को अंगूठों से दबाकर रखा जाता है. इस मुद्रा में महिलाओं को नंदी की तरह बैठना पड़ता है. 

Advertisement

मान्यता है इस मुद्रा में भगवान शिव की पूजा (shiv pujan vidhi) करने से भगवान शिव अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं और महिलाओं को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. विशेषकर इस मुद्रा में पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. वहीं, जिन कन्याओं के विवाह में अड़चन आती है, इस मुद्रा में शिव की आराधना करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं.

Advertisement

जैसा की हम सभी को पता है नंदी भगवान शिव की सवारी है. ऐसे में इस मुद्रा में बैठकर नंदी के मध्यम से भगवान शिव के पास अपनी याचना पहुंचाई जाती है. विशेषकर सावन में अगर इस तरीके से पूजन किया जाए तो निश्चित ही भगवान शिव की कृपा महिलाओं के ऊपर होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान
Topics mentioned in this article