एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया सोने से पहले नाभि पर रखें हाथ और बोले ये मंत्र, लंबे समय से चली आ रही परेशानी का मिलेगा हल

एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष बताते हैं कि यह उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह उपाय रात में करना है इसके लिए आपको दीया जलाने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह उपाय करने से समस्या का हल सपने में मिल जाएगा.

Santosh Upadhya Astro remedy : हमारे हिन्दू धर्म कई ऐसे मंत्र और स्त्रोत हैं जिनको पढ़ने और जपने मात्र से सारी दुख और परेशानियां दूर होती हैं. इससे मन और शरीर दोनों को फायदा मिलता है. मंत्रोच्चारण करने से दिमाग एकाग्र होता है और रोगों का नाश होता है. ऐसे ही एक मंत्र के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय जी. उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने लंबे समय से चली आ रही परेशानी का आसान से मंत्र उपाय बताया है, जिसे आप किसी भी दिन कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

Vaishakh Month do's & don'ts : वैशाख महीने में कौन से काम करने चाहिए कौन से नहीं?

परेशानी का सपने में मिलेगा हल

संतोष जी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा कि एक लाल धागे में लौंग को बांध लीजिए. अब आप इस धागे को कमर में जैसे कर्धन पहनते हैं, वैसे बांध लीजिए. फिर आप अपनी दायीं हथेली से कमर पर बंधी लौंग को नाभि के पास दबाइये और लंबी सांस खींचकर - ॐ दुं दुर्गायै नमः  का जाप करें. यह मंत्र आप तब तक जपें जब तक आप कर सकते हैं. इसमें संख्या को कोई बाधा नहीं है. 

Advertisement

अब आप लौंग को कर्धन से खोलिए फिर एक कागज में फोल्ड करिए. फिर आप जहां सोते हैं उस गद्दे के नीचे रख लीजिए. 

Advertisement

संतोष जी बताते हैं कि यह प्रयोग करने से जीवन में जो भी समस्या चली आ रही है और जिसका हल आपको प्राप्त नहीं हो पा रहा है, उसका समाधान स्वप्न में मिल जाएगा.  

Advertisement

यह उपाय आप तब तक करिए जब तक हल न मिल जाए. जब आपको समस्या का समाधान मिल जाए तो कागज में लपेटे हुए लौंग को किसी पौधे में डाल दीजिए. यह उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह उपाय रात में करना है इसके लिए आपको दीया जलाने की जरूरत नहीं है. यह एक तांत्रिक प्रयोग है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: हिंसा के बाद Malda के Refugee Camp में रह रहे लोग | Waqf Protest | Top News
Topics mentioned in this article