विज्ञापन

एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया सोने से पहले नाभि पर रखें हाथ और बोले ये मंत्र, लंबे समय से चली आ रही परेशानी का मिलेगा हल

एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष बताते हैं कि यह उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह उपाय रात में करना है इसके लिए आपको दीया जलाने की जरूरत नहीं है.

एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया सोने से पहले नाभि पर रखें हाथ और बोले ये मंत्र, लंबे समय से चली आ रही परेशानी का मिलेगा हल
यह उपाय करने से समस्या का हल सपने में मिल जाएगा.

Santosh Upadhya Astro remedy : हमारे हिन्दू धर्म कई ऐसे मंत्र और स्त्रोत हैं जिनको पढ़ने और जपने मात्र से सारी दुख और परेशानियां दूर होती हैं. इससे मन और शरीर दोनों को फायदा मिलता है. मंत्रोच्चारण करने से दिमाग एकाग्र होता है और रोगों का नाश होता है. ऐसे ही एक मंत्र के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय जी. उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने लंबे समय से चली आ रही परेशानी का आसान से मंत्र उपाय बताया है, जिसे आप किसी भी दिन कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

Vaishakh Month do's & don'ts : वैशाख महीने में कौन से काम करने चाहिए कौन से नहीं?

परेशानी का सपने में मिलेगा हल

संतोष जी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा कि एक लाल धागे में लौंग को बांध लीजिए. अब आप इस धागे को कमर में जैसे कर्धन पहनते हैं, वैसे बांध लीजिए. फिर आप अपनी दायीं हथेली से कमर पर बंधी लौंग को नाभि के पास दबाइये और लंबी सांस खींचकर - ॐ दुं दुर्गायै नमः  का जाप करें. यह मंत्र आप तब तक जपें जब तक आप कर सकते हैं. इसमें संख्या को कोई बाधा नहीं है. 

अब आप लौंग को कर्धन से खोलिए फिर एक कागज में फोल्ड करिए. फिर आप जहां सोते हैं उस गद्दे के नीचे रख लीजिए. 

संतोष जी बताते हैं कि यह प्रयोग करने से जीवन में जो भी समस्या चली आ रही है और जिसका हल आपको प्राप्त नहीं हो पा रहा है, उसका समाधान स्वप्न में मिल जाएगा.  

यह उपाय आप तब तक करिए जब तक हल न मिल जाए. जब आपको समस्या का समाधान मिल जाए तो कागज में लपेटे हुए लौंग को किसी पौधे में डाल दीजिए. यह उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह उपाय रात में करना है इसके लिए आपको दीया जलाने की जरूरत नहीं है. यह एक तांत्रिक प्रयोग है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: