Mauni Amavasya 2024: क्या आप जानते हैं मौनी अमावस्या पर पितरों  का तर्पण ना करने के नुकसान, रुष्ट हो सकते हैं पितर 

Mauni Amavasya Date: अमावस्या तिथि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. यहां जानिए अमावस्या पर तर्पण ना करने पर घर-परिवार पर क्या असर पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pitron Ka Tarpan: मौनी अमावस्या पर तर्पण करने का विशेष महत्व है. 

Amavasya 2024: पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या पड़ती है. माघ महीने में पड़ने के चलते इसे माघ अमावस्या (Magh Amavasya) भी कहते हैं. इस साल 9 फरवरी, शुक्रवार के दिन मौनी अमावस्या मनाई जाएगी. अमावस्या की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन पितरों का तर्पण (Tarpan) करना बेहद शुभ होता है. जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते हैं मान्यतानुसार उनसे पितृ नाराज हो सकते हैं. यहां जानिए मौनी अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण करने का क्या महत्व है और अमावस्या पर पितरों का तर्पण ना करने पर जातक के जीवन और घर-परिवार पर किस तरह के बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं. 

Ayodhya Ram Mandir: सियाराम की लघुकथा सुना रहे हैं टीवी के राम Arun Govil, बताई रामलला के जन्म की वजह

मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण ना करने के नुकसान 

माना जाता है कि जो लोग मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण नहीं करते हैं उनके घर पर पितृ दोष (Pitra Dosh) लग सकता है. पितृ दोष लगने पर घर की सुख-शांति पर असर पड़ता है और घर में आर्थिक दिक्कतें भी पैदा हो सकती हैं. 

Advertisement

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भक्त कब कर सकते हैं दर्शन

अमावस्या पर तर्पण ना करने पर जीवन अभावों से भर सकता है. कहते हैं मौनी अमावस्या पर तर्पण, भोज और दान करने का अत्यधिक महत्व होता है. 

Advertisement

पितरों का तर्पण ना करने पर पितृ अतृप्त रह सकते हैं. पितृ अतृप्त रहते हैं तो जातक श्राप के भागीदार बन सकते हैं. इससे वंश को पितृ दोष लगने का खतरा भी रहता है. 

Advertisement

जीवन में दरिद्रता आने का एक कारण पितरों का तर्पण ना करना भी माना जाता है. पितरों का तर्पण ना करने पर धन हानि और कारोबार में नुकसान हो सकता है. 

Advertisement

कहा जाता है कि पितरों की नाराजगी के चलते वंश वृद्धि में बाधा आती है. मान्यतानुसार मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन स्नान पश्चात जल से पितरों का तर्पण करना चाहिए. अमावस्या में पवित्र नदी का जल पितरों का नाम लेकर अर्घ्य दिया जाता है. इस तरह पितरों का तर्पण संपन्न होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?
Topics mentioned in this article