साल 2025 में किस दिन पड़ रही है महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि, यहां जानें सही तारीख

Masik Shivratri 2025: महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. ऐसे में यहां जानिए आने वाले साल में कब-कब मनाया जाएगा शिवरात्रि का पर्व.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Masik Shivratri 2025: शिवरात्रि पर महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है.

Shivratri 2025: शिव पुराण में महाशिवरात्रि के व्रत के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि इस दिन व्रत करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के व्रत में विशेष रूप से भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की उपासना की जाती है. इस दिन रात जागरण, शिवलिंग का अभिषेक, जल अर्पण, मंत्र जाप और भक्ति भाव से पूजा का विधान है. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य पाने के लिए व्रत करती हैं. उनका विश्वास होता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से उनके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. वहीं, अविवाहित लड़कियां इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती से जल्दी शादी का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करती हैं. आइए जानते हैं साल 2025 में किस-किस दिन मनाई जा रही है महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि. 

Vivah Panchami 2024: कब मनाई जाएगी विवाह पंचमी, जानिए पूजा का मुहूर्त और शुभ योग

2025 में कब मनाई जाएगी शिवरात्रि | Dates Of Shivratri In 2025 

आने वाले साल 2025 में मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के व्रत का विशेष महत्व है. शिव पुराण में शिवरात्रि के व्रत को बहुत पुण्यकारी और फायदेमंद बताया गया है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, जबकि महाशिवरात्रि साल में एक बार यानी कि फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है.

27 जनवरी, दिन सोमवार – माघ महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 जनवरी को शाम 08:34 बजे से हो रही है.

26 फरवरी, दिन बुधवार – महाशिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से हो रही है.

27 मार्च, गुरुवार – चैत्र महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 मार्च को देर रात 11:03 बजे से हो रही है.

26 अप्रैल, शनिवार– वैशाख महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 अप्रैल, सुबह 08:27 बजे से हो रही है.

25 मई, रविवार – ज्येष्ठ महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 25 मई को दोपहर 03:51 बजे से हो रही है.

23 जून, सोमवार – आषाढ़ महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जून को देर रात 10:09 बजे से हो रही है.

23 जुलाई, बुधवार – सावन महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को प्रातः 04:39 बजे से हो रही है.

21 अगस्त, गुरुवार – भाद्रपद महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को दोपहर 12:44 बजे से हो रही है.

Advertisement

19 सितंबर, शुक्रवार – आश्विन महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 19 सितंबर को देर रात 11:36 बजे से हो रही है.

19 अक्टूबर, रविवार – कार्तिक महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत : 19 अक्टूबर को दोपहर 01:51 बजे से हो रही है.

18 नवंबर, सोमवार – मार्गशीर्ष महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 18 नवंबर को सुबह 07:12 बजे से हो रही है.

18 दिसंबर, गुरुवार – पौष महीने की मासिक शिवरात्रि
2025 में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 18 दिसंबर को देर रात 02:32 बजे से हो रही है.

Advertisement
महाशिवरात्रि का महत्व

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व बताया गया है. माना जाता है कि दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. यह दिन विशेष रूप से तप, साधना, भक्ति और ध्यान का माना जाता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन रात को जागरण करना और शिवलिंग (Shivling) का पूजन करना, साधक को मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन व्रत रखकर अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने की कामना भी की जाती है. 

Advertisement
मासिक शिवरात्रि का महत्व

मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत प्रत्येक महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. यह व्रत मुख्य रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मानसिक शांति, पापों से मुक्ति और जीवन में समृद्धि चाहते हैं. माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का अभिषेक और रातभर जागरण करने से व्यक्ति की आत्मिक उन्नति होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article