Mahashivrathri 2025: जानिए शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने के पीछे क्या है मान्यता

मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा में लौंग का उपयोग जरूर करना चाहिए. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने से जीवन में धन संपत्ति की कमी दूर हो जाती है और सुख समृद्धि बढ़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिव पुराण समेत कई धार्मिक ग्रंथों में लौंग को भगवान शिव का अति प्रिय होने का वर्णन मिलता है.

Bhagwan Shiv ki kripa pane ke upay:  हर वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस वर्ष 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि (Mahashivrathri kab hai ) का व्रत रखा जाएगा. महाशिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन माना जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा से जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है. भक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए तरह- तरह के उपाय अपनाते हैं. इसमें लौंग के उपाय (Bhagwan Shiv ki kripa pane ke upay) भी शामिल हैं. भगवान शिव को लौंग अति प्रिय है. इसलिए भगवान शिव की पूजा के लिए शिवलिंग पर लौंग चढ़ाया जाता है. आइए जानते हैं शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने (Loung ke upay) से क्या होता है.

Shivratri 2025 : महाशिवरात्र पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

भोलेनाथ को प्रिय है लौंग

शिव पुराण समेत कई धार्मिक ग्रंथों में लौंग को भगवान शिव का अति प्रिय होने का वर्णन मिलता है. लौंग से वातावरण की निगेटिव एनर्जी दूर होती है और इसका उपयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से कामों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा अर्पित करने से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती है बल्कि घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

संपत्ति में वृद्धि

मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा में लौंग का उपयोग जरूर करना चाहिए. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने से जीवन में धन संपत्ति की कमी दूर हो जाती है और सुख समृद्धि बढ़ती है. लौंग के उपाय से जीवन में सफलता का मार्ग खुलता है जिससे आर्थिक परेशानियां कम हो जाती हैं.

Advertisement
मानसिक शांति

भगवान शिव की पूजा में लौंग को शामिल करने से मानसिक परेशानियां दूर होती है. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने से मन शांत होता है और निगेटिव विचारों से छुटकारा प्राप्त होता है. इससे किसी भी काम को करने की एकाग्रता बढ़ जाती है.

Advertisement
बुरी नजर से बचाव

लौंग का उपाय बुरी नजर से बचाने का भी काम करता है. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने से बुरी नजर से बचाव के साथ साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है.

Advertisement
ग्रह और कुंडली दोष

लौंग के उपाय ग्रह और कुंडली दोष से भी राहत दिलाने में मदद करते हैं. भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने से कुंडली में शनि, राहु और केतु की अशुभ दशा के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है. इससे ग्रह दोष से शांति पाने वाला उपाय माना जाता है.

Advertisement
सेहत संबंधी परेशानियां

लौंग में कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं और इसे सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने के उपाय से सेहत संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और बीमारियों का खतरा कम होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात
Topics mentioned in this article