Lucky Gemstone for Zodiac: रत्न ज्योतिष में हर राशि के लिए अलग-अलग रत्नो का जिक्र किया गया है. ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के अलग-अलग रत्नों के बारे में बताया गया है. रत्नों का प्रभाव सीधे तौर पर जीवन पर पड़ता है. यही वजह है कि रत्नों को बेहद सावधानी के साथ धारण किया जाता है. कुंडली में ग्रहों की नकारात्मकता को कम करने के लिए ज्योतिषी संबंधित रत्न पहनने की सलाह देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में हीरा, मोती, माणिक्य और पन्ना समेत प्रमुख 9 रत्नों के बारे में बताया गया है. ये रत्न हमेशा ज्योतिषी की सलाह पर धारण किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए कौन से रत्न अनुकूल माने गए हैं.
- हीरा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा तुला और वृषभ लग्न के जातकों के लिए अनुकूल होता है. हीरा मुख्य रूप से शुक्र ग्रह का रत्न है. जिसको शुक्र ग्रह की शुभता के लिए धारण किया जाता है. इसके साथ ही यह रत्न कन्या, मकर, मिथुन, और कुंभ लग्न के लिए भी शुभ माना जाता है. वहीं मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन लग्न के जातकों को हीरा धारण नहीं करना चाहिए.
- मोती
यह चंद्रमा का रत्न है. इस रत्न को मानसिक शांति के साथ-साथ चंद्र ग्रह की अनुकूलता के लिए पहना जाता है. मोती रत्न मेष, मीन, कर्क और वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए लकी होता है. वहीं मकर, वृषभ, कन्या, मिथुन राशि के लोगों को बिना सलाह मोती धारण नहीं करना चाहिए.
- माणिक्य
ज्योतिष शास्त्र के जानकार सूर्य ग्रह की अनुकूलता के लिए माणिक्य रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. कुंडली में अगर सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है तो ऐसे में माणिक्य धारण किया जाता है. माणिक्य रत्न कर्क, धनु, वृश्चिक, मेष और सिंह राशि के जातकों के लिए माणिक्य लकी साबित होता है. जबकि तुला, कुंभ, मकर और कन्या राशि के जातकों को बिना सलाह के माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए.
Munga ratna: मंगल का रत्न है मूंगा, जानिए ये gemstone राशि के लिए होता है भाग्यशाली
- मूंगा
मंगल ग्रह की अनुकूलता के लिए मूंग रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. यह लाल रंग का होता है जिसे मेष राशि के लोग धारण कर सकते हैं. दरअसल मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इसके अलावा वृश्चिक राशि के लोग भी मूंगा धारण कर सकते हैं. हालांकि मिथुन और कन्या राशि के जातकों सलाह लेकर ही मूंगा धारण करना चाहिए.
- पुखराज
पुखराज बृहस्पति ग्रह का रत्न है. बृहस्पति देव मीन और धनु राशि के स्वामी हैं. ऐसे में मेष, वृश्चिक, मथुन, कर्क, सिंह, धनु राशि के जातक पुखराज धारण कर सकते हैं. इन राशियों के लिए पुखराज शुभ माना जाता है. वहीं कुंभ, मकर, वृषभ और तुला लग्न के जातकों को पुखराज पहनने से बचना चाहिए.
- पन्ना
पन्ना बुध रत्न से संबंधित रत्न है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं. ऐसे में इन राशियों के लिए यह रत्न भाग्यशाली साबित होता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक अगर कुंडली में बुध मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ बैठा हो या उस पर शत्रु ग्रह की दृष्टि हो तो ऐसे में पन्ना धारण किया जा सकता है. हालांकि कर्क, वृश्चिक और मेष लग्न के जातकों को पन्ना धारण करने से बचना चाहिए.
Stellium Transit 2022: तुला राशि में एक साथ 4 ग्रह करेंगे प्रवेश, आज से इन राशियों की बदलेगी किस्मत
- गोमेद
गोमेद राहु ग्रह का रत्न है. यह रत्न खासतौर पर उन्हीं लोगों को पहनना चाहिए जिनकी कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर बैठे हैं. इसके अलावा जिन जातकों की राशि या लग्न भाव कुंभ, तुला, मिथुन, कन्या और वृषभ हो उन्हें गोमेद धारण करना चाहिए.
- नीलम
यह रत्न शनि ग्रह से संबंधित है. ऐसे में इसे बहुत सोच-समझकर और ज्योतिषी से सलाह लेकर धारण करना चाहिए, क्योंकि जब यह रत्न सूट नहीं करता है तो बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंह लग्न के जातकों को यह रत्न बिल्कुल भी धारण नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं