Holi 2024 : मथुरा और नंदगांव में खेली गई लट्ठमार होली, विदेशी मेहमान भी हुए शामिल

आपको बता दें कि लठमार होली खेलने के लिए हुरियारिनों की टोली जब घरों से निकलीं तो होली के जश्न में चार चांद लग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आपको बता दें कि लठमार होली के बाद 21 मार्च को पूरे मथुरा वृंदावन में फूलों वाली होली खेली जाएगी.

Mathura Lathmaar Holi 2024 : मथुरा में होली का रंग उड़ रहा है. देश-विदेश से लोग होली खेलने मथुरा पहुंच रहे हैं.ऐसे में मंगलवार को नंदगांव में खेली गई लट्ठमार होली को देखने दूर-दराज से लोग आए. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी होली के रंग में रंगने के लिए लोग मथुरा और वृंदावन पहुंचे. इस दौरान क्या बूढ़े क्या बच्चे सभी होली के रंग में डूबे दिखे. दिन का सबसे शुभ समय होता है ब्रह्म मुहूर्त, जानिए इस समय क्या करना चाहिए,

इस मौके पर नंदबाबा मंदिर में अबीर, रंग, गुलाल जमकर उड़े.ऐसा लगा रहा था मानो  रंगों के बादल छाए गए हैं आसमान में. वहीं,  ढोल-नगाड़े की थाप होली के उत्साह को चारगुना कर दे रही थी. ढोल नगाड़ों की थाप पर विदेशी मेहमान झूमते और थिरकते नजर आए.

पूरा नंदगांव होली की मस्ती में सराबोर दिखा. आपको बता दें कि लठमार होली खेलने के लिए हुरियारिनों की टोली जब घरों से निकलीं तो होली के जश्न में चार चांद लग गए. लेकिन इस दौरान उन्हें पारंपरिक मर्यादाओं का भान भी रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि होली खेलने के दौरान हुरियारिनों ने अपने चेहरे को घूंघट को ढक रखा है.

आपको बता दें कि लठमार होली के बाद 21 मार्च को पूरे मथुरा वृंदावन में फूलों वाली होली खेली जाएगी जिसमें लोग एक-दूसरे पर फूल बरसाते हैं. इसके साथ ही 21 मार्च को ही गोकुल में छड़ीमार होली भी होगी.वहीं होली के एक दिन बाद 26 मार्च को हुरंगा होली खेली जाएगी जिसमें भाभियां अपने देवरों को गीले सुते कपड़ों से मारती हैं.

Topics mentioned in this article