Astro expert से जानिए प्यार के मामले में कौन सी 3 राशियां होती हैं सबसे भाग्यशाली, कहीं इसमें आपकी भी राशि तो नहीं

आज के इस लेख में हम जानेंगे एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित से, जो आपको उन 3 राशियों के बारे में बता रहे हैं, जो इश्क-मुहब्बत के मामले में बहुत लकी होती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best partners based on zodiac : इस राशि के लोग भी प्यार के मामले में बहुत लकी होते हैं.

Lucky horoscope for love : कुछ लोगों को आपने देखा होगा उन्हें वो सब कुछ आसानी से मिल जाता है, जो वो चाहते हैं. रिश्तों के मामले में तो जैसे लगता है जादुई स्पर्श उनके पास है. प्यार के मामले में तो दूसरों की तुलना में बहुत भाग्यशाली होती हैं. आपको बता दें कि इसके पीछे राशि वजह हो सकती है, जी हां. आज के इस लेख में हम जानेंगे एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित से जो आपको उन 3 राशियों के बारे में बता रहे हैं, जो इश्क-मुहब्बत के मामले में बहुत लकी होती हैं. 

Aaj ka Rashifal 10 April 2025 : पंडित से जानिए कैसा बितेगा आज आपका दिन, कौन सा रंग और नंबर रहेगा शुभ

पहली राशि - मिथुन (Gemini)

इस राशि के जातक अपने बात करने के तरीके और चार्मिंग नेचर के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. इसके कारण काफी लोगों को इनसे प्रेम हो जाता है. 

Advertisement

Advertisement
दूसरी राशि - सिंह (Leo)

इस राशि के जातक भी प्यार के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये अपने आत्मविश्वास से और रॉयल लाइफस्टाइल से लोगों को आकर्षित करते हैं. इनका यह स्वभाव लोगों को बहुत भाता है. 

Advertisement
तीसरी राशि - तुला (Libra)

इस राशि के लोग भी प्यार के मामले में बहुत लकी होते हैं. ये लोग बहुत इमोशनल होते हैं साथ ही, बहुत प्रैक्टिकल भी हैं, जो एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. यही कारण है लोग इनके प्यार में पड़ जाते हैं.

Advertisement

यह राशियां भी होती हैं लकी

वृषभ राशि - यह राशि रिश्ते के मामले में बहुत भाग्यशाली होती है. वृषभ राशि स्वभाव से बहुत वफादार और प्यार करने वाली होती है. यह एक अच्छे जीवनसाथी बनते हैं. 

कर्क राशि - इस राशि के जातक भावनाओं में गहराई से जुड़े होते हैं. यह बहुत केयरिंग स्वभाव के होते हैं. इनके अंदर दूसरों को प्यार और दुलार का एहसास कराने की स्वाभाविक क्षमता होती है.

मीन राशि - यह बहुत रोमैंटिक होते हैं, जो इनके रिश्ते को और खूबसूरत बना देता है. ये अपने साथी की जरूरतों को बिना कुछ कहे समझ जाते हैं. यही कारण है कि मीन राशि भी प्यार के मामले में बहुत लकी होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article