रसोई में कपूर जलाना सही है या गलत, जानिए ऐसा करने पर क्या होगा इसका असर

Vastu tips for kitchen : अगर आपके घर में नकारात्मकता फैली है और रोज झगड़े होते हैं तो छोटी सी कपूर की टिकिया इन परेशानियां को खत्म कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपूर की महक से मन तरोताजा हो जाता है और घर के सदस्यों के दिमाग पर हावी तनाव कम होता है. 

Camphor Benefits: कपूर (Camphor) को धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही शुभ माना गया है. मांगलिक कार्यक्रम और पूजा पाठ में कपूर (camphor) जलाना बहुत ही शुभ कहा जाता है. मांगलिक कार्यों के साथ-साथ कपूर को ज्योतिष में भी अहम जगह दी गई है. कहा जाता है कि कपूर को घर में रखने और इसे जलाने से घर में सकारात्मकता आती है और बुरी शक्तियों का नाश होता है. कपूर को जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए कुछ लोग पूजा घर के साथ-साथ किचन (camphor in kitchen) में भी कपूर जलाते हैं. लेकिन क्या किचन में कपूर जलाकर रखना सही है? आइए जानते हैं...

Mauni Amavasya 2025: कब है मौनी अमावस्या और इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने का क्या है महत्व, जानिए यहां

रसोई में कपूर जलाने के हैं कई फायदे  - Kapoor Benefits in kitchen

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कपूर को रसोई में जलाने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसे जलाने से पूरे घर में पॉजिटिविटी फैलती है. अगर कोई महिला घर की रसोई में पहले कपूर जलाती है और फिर भोजन बनाती है, तो इस भोजन को खाने से घर के लोगों की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. कपूर केवल अच्छी महक नहीं फैलाता, ये पूरे घर में सुख शांति और समृद्धि का वास करने में मदद करता है. अगर घर के बच्चों को जल्दी नजर लगती है तो किचन में रोज कपूर जलाना चाहिए. इससे बुरी शक्तियां दूर होती हैं.

घर में होने वाली टेंशन कम करता है कपूर - Kapoor help to stop tension in home

Advertisement

जिन घरों में रोज-रोज क्लेश होती है और घरवाले आपस में लड़ते रहते हैं, वहां नियमित रूप से रसोई में कपूर जलाना चाहिए. इसे परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और सामंजस्य बढ़ता है और घर के लड़ाई झगड़े खत्म हो जाते हैं. खासतौर पर ठंड के मौसम में जब रूखी हवा घर के माहौल को रूखा कर देती है, ऐसे में कपूर जलाने से घर में गर्माहट और ऊर्जा आती है. घर में अगर किसी सदस्य की कुंडली में ग्रह दोष चल रहा है तो किचन में कपूर जलाकर रखना चाहिए. ऐसा करने पर दोष दूर होता है और व्यक्ति की परेशानियां भी. कपूर की महक से मन तरोताजा हो जाता है और घर के सदस्यों के दिमाग पर हावी तनाव कम होता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में
Topics mentioned in this article