Khatu Shyam bhagwan : खाटू श्याम जी से कैसे लगाई जाती है अर्जी क्या आपको पता है, जानिए यहां

हां लोग अपनी समस्याएं और दुख लेकर आते हैं क्योंकि ऐसा विश्वास है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से खाटू श्याम में अपनी अर्जी या अरदास लगाता है, भगवान खाटू श्याम स्वयं उसके सभी दुखों को हर लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आप मंदिर तक नहीं जा सकते हैं, तो किसी और से भी अर्जी पहुंचा सकते हैं.

Khatu shaym bhagwan Rajasthan: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. मान्यता है जो लोग खाटू श्याम जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यह भी कहा जाता है यहां आने वालों की झोली कभी खाली नहीं जाती. आपको बता दें कि खाटू श्याम जी से अर्जी लगाने का तरीका अलग है. आज के इस लेख में हम उसी के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी अपनी मुराद पूरी कर सकें...

Rath yatra 2025 : जगन्नाथ रथ यात्रा में किस दिन कौन सी रस्म जाएगी निभाई, पूरा शेड्यूल पढ़िए यहां...

कैसे लगाएं खाटू श्याम भगवान को अर्जी

वैसे तो खाटू श्याम जी को शीश झुकाकर, मन्नत का धागा बांधकर अर्जी लगा सकते हैं. लेकिन हम आपको यहां पर एक अनोखा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे भी आप उनसे अरदास कर सकते हैं. ये तरीका पर्ची का. जी हां, आप यहां पर बाबा के नाम पत्र लिखकर उनसे अरदास लगा सकते हैं. 

इसके लिए आप कोरे कागज पर लाल रंग की पेन से श्री श्याम लिखें फिर अपनी इच्छा और अपना नाम लिखकर मौली से सूखे नारियल के साथ बांध दीजिए. अब आप इस नारियल को खाटू श्याम को चढ़ा दीजिए.

हां, अगर आप मंदिर तक नहीं जा सकते हैं, तो किसी और से भी चढ़वा सकते हैं. इससे भी आपका संदेश खाटू भगवान तक पहुंच जाता है. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और आपको यह विश्वास दिलाएगा की खाटू श्याम जी हमेशा आपके साथ हैं. 

आपको बता दें कि वर्तमान समय में खाटू श्याम भगवान के देश-विदेश में लाखों भक्त हैं जो दर्शन के लिए आते हैं. यहां लोग अपनी समस्याएं और दुख लेकर आते हैं क्योंकि ऐसा विश्वास है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से खाटू श्याम में अपनी अर्जी या अरदास लगाता है, भगवान खाटू श्याम स्वयं उसके सभी दुखों को हर लेते हैं. 

Advertisement

कहां है खाटू श्याम मंदिर - Where is Khatu Shyam Temple

खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है. सीकर से यह लगभग 43 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Vs Modi: Parliament में जोरदार टक्कर: Trump, Operation Sindoor और Ceasefire पर वार-पलटवार
Topics mentioned in this article