Kharmas 2023: खरमास के महीने में मान्यतानुसार किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, जैसे शादी, गृह प्रवेश और मुंडन आदि की मनाही होती है. इस साल 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हुआ है और अगले साल 24 जनवरी तक खरमास रहने वाले हैं. खरमास के दौरान बहुत से कामों को करने से परहेज की सलाह दी जाती है तो वहीं कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार, खरमास पूरा एक महीने तक चलचा है. खरमास तब लगते हैं जब सूर्य देव (Surya Dev) राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करते हैं, इसे धनु संक्रांति (Dhanu Sankranti) कहते हैं. धनु संक्रांति से ही खरमास की शुरूआत हो जाती है. इसके बाद मकर संक्राति के साथ ही खरमास का समापन होता है.
खरमास में कौनसे काम नहीं करने चाहिए
- माना जाता है कि खरमास के दौरान किसी तरह की डील नहीं करनी चाहिए, खासकर में कहीं निवेश, सोना-चांदी, रत्न और नई जमीन से जुड़े कार्य नहीं करने चाहिए.
- इस महीने गौना भी नहीं करना चाहिए. अगर लड़की की शादी हो गई है और वो घर पर है तो उसका गौना खरमास के महीने में करने से परहेज करना चाहिए.
- घर खरीदने के लिए भी इस महीने को सही नहीं माना जाता है.
- खरमास के महीने में शादी ना करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे दांपत्य जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
- किसी भिखारी को बुरा-भला कहकर घर से नहीं भगाना चाहिए. साथ ही, किसी का भी बुरा करने से बचें.
- इस महीने तामसिक भोजन से परहेज करने की सलाह दी जाती है. लहसुन, शराब, मांस-मछली और प्याज के सेवन से बचने के लिए कहा जाता है.
- खरमास के महीने में पूजा-पाठ (Puja) करना अच्छा माना जाता है.
- सूर्य देव की उपासना के लिए यह महीना अच्छा है. इस महीने सूर्य देव को रोजाना अर्घ्य देना शुभ मानते हैं.
- भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा के लिए भी यह महीना शुभ है.
- खरमास में बृहस्पति देव की पूजा करने और मंत्रों का जाप करने पर शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)