Karwa Chauth 2022: कुंवारी कन्याएं शादी के लिए इस तरह रखती हैं करवा चौथ का व्रत, जानें जरूरी नियम

Karwa Chauth 2022: धार्मिक मान्यताओं के अनुसरा, करवा चौथ का व्रत अविवाहित लड़कियां भी कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Karwa Chauth 2022: कुंवारी कन्याएं इन नियमों का पालन कर करवा चौथ का व्रत कर सकती हैं.

Karwa Chauth 2022 for Unmarried Grls: करवा चौथ विवाहित महिलाओं का व्रत माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही शाम के समय चांद को देखने के बाद का पारण करती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth 2022 Date) को मुख्य रूप से सुहाग का पर्व माना जाता है. लेकिन मान्यतानुसार, करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat 2022) कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं. कहा जाता है कि अगर अविवाहित युवतियां अगर सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना से इस व्रत को रखना चाहती हैं तो उन्हें करवा चौथ के कुछ नियम (Karwa Chauth Vrat niyam) का पालन जरूर करना चाहिए. वैसे तो हिंदू धर्म में अविवाहित कन्याओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखने की मनाही है, लेकिन कुछ खास नियमों का पालन करते हुए इस व्रत को रखा जा सकता है. आइए जानते हैं अविवाहित कन्याएं किस तरह से इस व्रत को रख सकती हैं.

करवा चौथ पर ना रखें निर्जला व्रत  

अगर आपकी शादी नहीं हुई है और सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना से या शीघ्र शादी के लिए व्रत रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस दिन निर्जला व्रत ना रखें. करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2022) की मान्यतानुसार इस दिन सुहागिन महिलाओं को ही निर्जला व्रत रखना होता है. ऐसे में अगर यदि कुंवारी लड़कियां इस व्रत को कर रही हैं तो इस दौरान फलाहार और जल का सेवन कर सकती हैं. रात के समय चंद्र दर्शन के बाद व्रत का पारण करें और अन्न ग्रहण करें.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर छोटी सी बांसुरी बदल सकती है आपकी किस्मत, कर सकते हैं ये खास वास्तु उपाय!

Advertisement

कुंवारी कन्या ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत 

मान्यतानुसार, ऐसी कुंवारी कन्याएं जिनकी शादी तय हो चुकी है या जिनकी सगाई हो चुकी है वो अपने होने वाले पति की लंबी उम्र की कामना लिए हुए निर्जला व्रत रख सकती हैं. वहीं जो लड़कियां शादी की इच्छा हेतु व्रत कर रही हैं वो पूरे दिन अन्न का त्याग करके पार्वती जी की पूजा करें.

Advertisement

छलनी से ना देखें करवा चौथ का चांद

करवा चौथ के व्रत में छलनी से चांद को देखने की परंपरा है. लेकिन अगर जिनकी शादी नहीं हुई है और वो करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, तो उन्हें चांद देखने के लिए छलनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल सुहागिन महिलाएं ही छलनी से चांद को देखती हैं, यह परंपरा उनके लिए ही है. इस बात का जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है.

Advertisement

Dahi Handi 2022: दही हांडी का पर्व कब मनाया जाएगा, जानें इसका महत्व और इससे जुड़ी परंपरा

Advertisement

माता पार्वती की पूजा

अविवाहित कन्याओं को अच्छे वर की कामना पूर्ति के लिए करवा चौथ के दिन मुख्य रूप से माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अविवाहित लड़कियों के लिए चांद देखकर व्रत खोलने या चांद को अर्घ्य देने जैसी कोई बाध्यता नहीं होती है. वे इस दिन करवा चौथ की कथा भी सुन सकती हैं. 

थाली घुमाने और करवा बदलने की रस्म का करें त्याग

करवा चौथ की मुख्य रस्मों में से एक है थाली घुमाने के साथ ही करवा बदलने का भी रस्म है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये दोनों की रस्म शादी के बाद करने की सलाह दी जाती है. यही कारण है कि कुंवारी कन्याओं के लिए यह रस्म निषेध माना गया है. हालांकि करवे की जगह जल से भरे कलश का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Chaturgrahi Yog: सूर्य समेत ये 4 ग्रह मिलकर बनाएंगे चतुर्ग्रही योग, 27 अक्टूबर का दिन इन राशियों के लिए बेहद खास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article