Karva Chauth 2018: यहां मिल रहे हैं करवा चौथ के लिए सबसे बढ़िया Offers, खरीदें पत्नी के लिए परफेक्ट Gift
नई दिल्ली:
karva chauth 2018 Gifts: पत्नियों के लिए गिफ्ट्स चुनना बहुत मुश्किल काम है. जब मौका करवाचौथ (karva chauth) का हो तो ये काम और भी मुश्किल हो जाता है. उनकी पसंद और ना पसंद जानते हुए भी कुछ पति बीवियों के लिए परफेक्ट गिफ्ट्स नहीं चुन पाते. तो कुछ के बजट आड़े आ जाता है. 27 अक्टूबर आने वाले इस करवाचौथ (Karwa Chauth) पर आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए यहां आपको बता रहे हैं कुछ खास ऑफर्स के बारे में. आप अपनी पत्नी को गैजेट से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक कुछ भी देना चाहे, ये ऑफर्स आपकी बहुत मदद करेंगे.
करवाचौथ के लिए कम्प्लीट मेकअप Tricks, इन्हें ना फॉलो करने पर बिगड़ सकता है आपका लुक
1. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए
अगर आपकी पत्नी को मेकअप से जुड़े सामान बेहद पसंद हैं. तो आप नायका.कॉम (nykaa.com) से उनके लिए भारी-भरकम ऑफर्स के साथ अच्छे ब्रैंडेड मेकअप प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं. यहां आपको सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 30% तक की करवाचौथ स्पेशल छूट मिल रही है. इसके अलावा आप पत्नी को यहां मौजूद 40 फीसदी तक के ऑफर्स के साथ सैलॉन एंड स्पा सर्विस के पासेस भी दे सकते हैं.
2. कपड़ों के लिए
पत्नी को साड़ी, सूट या ड्रेसेस देने का प्लैन कर रहे हो तो मिंत्रा.कॉम (myntra.com) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि यहां एक बार फिर फेस्टिव सेल आ चुकी है, जिसमें फ्लैट 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इस ऑफर में आपको जूलरी, घड़ियां, साड़ियां, बैग्स और होम डैकॉर तक सभी सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे. यह सेल सिर्फ 25 से 28 अक्टूबर तक ही चलेगी.
Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी
3. गैजेट्स के लिए
अगर आपकी पत्नी को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर किचन अप्लाएंस चाहिए तो अमेजन.इन (amazon.in) देखें. यहां आपको गैजेट्स पर बहुत ही बढ़िया डील्स मिल जाएंगी. अमेजन की ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) एक बार फिर 24 से 28 अक्टूबर तक के लिए शुरू हो चुकी है. जिसमें मोबाइल्स पर 2 से 5 हज़ार तक के कैशबैक्स के साथ-साथ 10 हज़ार की शॉपिंग पर 10 फीसदी तक का कैशबैक भी मिल रहा है. इतना ही नहीं अमेजन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी मौजूद है, तो आप सिर्फ कुछ रुपयों में सामान लेकर धीरे-धीरे रकम चुका सकते हैं.
4. करवाचौथ के लिए सब कुछ
अगर आप चाहते हैं इस करवाचौथ पर आपकी पत्नी को घर बैठे पूजा की थाली से सभी जरूरी सामान तक घर बैठे मिल जाए तो स्नैपडील.कॉम (snapdeal.com) का करवाचौथ स्टोर (karwachauth Store) देखें. आपको इस वेबसाइट पर जाते ही करवाचौथ स्टोर नाम से एक टैब मिलेगा, जिसपर जाते ही इस त्योहार से जुड़ा सभी सामान आपको यहां मिल जाएगा. स्नैपडील के मुताबिक यह स्टोर करवाचौथ का वन-स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है. जहां पूजा सामग्री जैसे पूजा थाली, व्रत कथा, करवाचौथ से पहले की तैयारी के लिए ग्रूमिंग किट, जिसमें फेशियल एवं वैक्सिंग किट शामिल है, उपहार के सामान, जैसे सोने के सिक्के, महिलाओं की घड़ी आदि मिल जाएगा.
VIDEO: टीवी सीरीयल में बिन मौसम करवाचौथ
करवाचौथ के लिए कम्प्लीट मेकअप Tricks, इन्हें ना फॉलो करने पर बिगड़ सकता है आपका लुक
1. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए
अगर आपकी पत्नी को मेकअप से जुड़े सामान बेहद पसंद हैं. तो आप नायका.कॉम (nykaa.com) से उनके लिए भारी-भरकम ऑफर्स के साथ अच्छे ब्रैंडेड मेकअप प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं. यहां आपको सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 30% तक की करवाचौथ स्पेशल छूट मिल रही है. इसके अलावा आप पत्नी को यहां मौजूद 40 फीसदी तक के ऑफर्स के साथ सैलॉन एंड स्पा सर्विस के पासेस भी दे सकते हैं.
2. कपड़ों के लिए
पत्नी को साड़ी, सूट या ड्रेसेस देने का प्लैन कर रहे हो तो मिंत्रा.कॉम (myntra.com) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि यहां एक बार फिर फेस्टिव सेल आ चुकी है, जिसमें फ्लैट 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इस ऑफर में आपको जूलरी, घड़ियां, साड़ियां, बैग्स और होम डैकॉर तक सभी सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे. यह सेल सिर्फ 25 से 28 अक्टूबर तक ही चलेगी.
Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी
3. गैजेट्स के लिए
अगर आपकी पत्नी को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर किचन अप्लाएंस चाहिए तो अमेजन.इन (amazon.in) देखें. यहां आपको गैजेट्स पर बहुत ही बढ़िया डील्स मिल जाएंगी. अमेजन की ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) एक बार फिर 24 से 28 अक्टूबर तक के लिए शुरू हो चुकी है. जिसमें मोबाइल्स पर 2 से 5 हज़ार तक के कैशबैक्स के साथ-साथ 10 हज़ार की शॉपिंग पर 10 फीसदी तक का कैशबैक भी मिल रहा है. इतना ही नहीं अमेजन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी मौजूद है, तो आप सिर्फ कुछ रुपयों में सामान लेकर धीरे-धीरे रकम चुका सकते हैं.
4. करवाचौथ के लिए सब कुछ
अगर आप चाहते हैं इस करवाचौथ पर आपकी पत्नी को घर बैठे पूजा की थाली से सभी जरूरी सामान तक घर बैठे मिल जाए तो स्नैपडील.कॉम (snapdeal.com) का करवाचौथ स्टोर (karwachauth Store) देखें. आपको इस वेबसाइट पर जाते ही करवाचौथ स्टोर नाम से एक टैब मिलेगा, जिसपर जाते ही इस त्योहार से जुड़ा सभी सामान आपको यहां मिल जाएगा. स्नैपडील के मुताबिक यह स्टोर करवाचौथ का वन-स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है. जहां पूजा सामग्री जैसे पूजा थाली, व्रत कथा, करवाचौथ से पहले की तैयारी के लिए ग्रूमिंग किट, जिसमें फेशियल एवं वैक्सिंग किट शामिल है, उपहार के सामान, जैसे सोने के सिक्के, महिलाओं की घड़ी आदि मिल जाएगा.
VIDEO: टीवी सीरीयल में बिन मौसम करवाचौथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं