निर्जला एकादशी का पहला व्रत क‍िसने रखा था? पंड‍ित अंशुल त्र‍िपाठी से नाम जानकर चौंक जाएंगे भक्‍त

निर्जला एकादशी व्रत रखने से साल की 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. जो लोग इस व्रत का पालन करते हैं उन्हें स्वर्ग प्राप्त होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल निर्जला एकादशी 6 जून दिन शुक्रवार को है. 

Nirjala Ekadashi 2025 : ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी रखा जाता है. यह साल की सभी 24 एकादशियों में सबसे कठिन माना जाता है. जो लोग साल की सभी एकादशियों को नहीं रख पाते हैं और वो निर्जला एकादशी करते हैं, तो फिर उन्हें सभी एकादशियों के बराबर फल मिलता है. ऐसे में यह व्रत इस साल कब रखा जाएगा और यह व्रत सबसे पहले किसने रखा था और यह सबसे कठिन उपवास क्यों माना जाता, आइए जानते हैं पंडित अंशुल त्रिपाठी से...

Nirjala ekadshi 2025 : निर्जला एकादशी के दिन कब पानी पीना चाहिए, जानिए यहां

क्यों है निर्जला एकादशी सबसे कठिन - Why is Nirjala Ekadashi vrat the most difficult?

यह एकादशी इसलिए कठिन है क्योंकि इसमें श्रद्धालु लोग भोजन ही नहीं बल्कि पानी भी नहीं पीते हैं. इस व्रत में 24 घंटे के लिए बिना अन्न जल के रहना होता है. यह व्रत ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी में पड़ता है इसलिए ये व्रत बहुत कठिन माना जाता है.ऐसी मान्यता है जो लोग यह व्रत करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

किसने किया था सबसे पहले निर्जला एकादशी का व्रत - Who was the first person to observe the Nirjala Ekadashi fast?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह व्रत सबसे पहले भीम ने किया था. इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी कहते हैं.

क्या है इसके पीछे की कथा - what is the story behind Nirjala Ekadashi fast

निर्जला एकादशी के पीछे पौराणिक कथा है. पांडवों में भीमसेन खाने पीने के अधिक शौकीन थे और अपनी भूख को नियंत्रित नहीं कर पाते थे. इसलिए वह बाकी पांडवों की तरह एकादशी का व्रत नहीं कर पाते थे. जिस बात को लेकर वो बहुत ज्यादा चिंतित रहते थे. उन्हें लगता था यह भगवान विष्णु का अनादर है और उन्हें मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति नहीं होगी.

Advertisement

अपनी इस परेशानी को लेकर भीमसेन महर्षि व्यास के पास गए, तब व्यास जी ने भीमसेन को निर्जला एकादशी व्रत रखने की सलाह दी साथ ही, कहा कि निर्जला एकादशी साल की 24 एकादशियों के बराबर है. जो लोग इस व्रत का पालन करते हैं उन्हें स्वर्ग प्राप्त होता है. 

Advertisement

निर्जला एकादशी कब है - when is nirjala ekadashi

इस साल निर्जला एकादशी 6 जून दिन शुक्रवार को है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Pakistan का Peace Treaty ऑफर, Russia-Ukraine की डील, Neeraj Chopra ने रचा इतिहास