Narad Jayanti 2025 : हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष तिथि (krishna paksha) को नारद जयंती मनाई जाती है. माना जाता है इसी तिथि पर नारद मुनि का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि नारद मुनि को सृष्टि का पहला पत्रकार माना जाता है. क्योंकि नारद जी तीनों लोकों में सूचना पहुंचाने का काम करते थे. यह भी माना जाता है कि नारद मुनि ब्रह्मा के पुत्र हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी पूजा विधि और महत्व (Narad jayanti puja vidhi and significance) क्या है.
इस दिन से शुरू होगा Nautapa, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं
नारद जयंती पूजा विधि - Narad Jayanti puja Vidhi
- ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें फिर साफ कपड़े धारण करें.
- इसके बाद नारद मुनि का ध्यान करके आप व्रत का संकल्प लीजिए.
- फिर आप घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें.
- अब आप अपने इष्ट देवी-देवता का ध्यान करिए.
- अब आप पूजा चौकी पर कपड़ा बिछाकर उनकी मूर्ति स्थापित कर दीजिए.
- इसके बाद धूप-बत्ती जलाकर विधि-विधान से पूजा करिए.
- फिर नारद जी को फल और मिठाई का भोग लगाइए.
- अंत में परिवार की सुख-शांति की कामना करें और प्रसाद सभी में वितरित कर दीजिए.
नारद जयंती महत्व - Significance of Narad Jayanti 2025
- नारद जयंती के दिन आप अगर दान-पुण्य करते हैं तो आपको इसका विशेष लाभ आपको प्राप्त होगा.
- माना जाता है इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना फलदायी होता है.
- साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा भी करना चाहिए, इसे इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.
नारद जयंती शुभ मुहूर्त 2025 - Narad Jayanti auspicious time 2025
ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 04 मिनट ए एम से 04 बजकर 46 मिनट ए एम तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या 04 बजकर 25 ए एम से 05 बजकर 28 मिनट ए एम तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 46 मिनट ए एम से 12 बजकर 40 मिनट पी एम तक रहेगा
विजय मुहूर्त 02 बजकर 29 मिनट पी एम से 03 बजकर 23 मिनट पी एम तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्त 06 बजकर 58 मिनट पी एम से 07 बजकर 19 मिनट पी एम तक रहेगा
सायाह्न सन्ध्या 06 बजकर 59 मिनट पी एम से 08 बजकर 02 मिनट पी एम तक रहेगा
अमृत काल 12 बजकर 14 ए एम, मई 14 से 02 बजकर 01 मिनट ए एम 14 मई तक रहेगा
निशिता मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट पी एम से 12 बजकर 34 मिनट ए एम14 मई तक रहेगा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)