कब से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा और किस तारीख को होगा जलाभिषेक, जानें यहां पूरी डिटेल

Sawan 2024 : इस साल यह पवित्र यात्रा सावन की किस तारीख से शुरू हो रही है और कांवड़ जलाभिषेक कब किया जाएगा, इसकी सारी जानकारी आगे आर्टिकल में दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kawad yatra kab hai :सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया जाता है. इस साल श्रावण मास अधिकमास है, इसलिए दो मासिक शिवरात्रि (सावन शिवरात्रि) होंगी. 

Kawad yatra 2024 : कांवड़ यात्रा भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों द्वारा हर साल की जाने वाली एक शुभ यात्रा है. इस यात्रा को जल यात्रा (Jal yatra 2024) भी कहा जाता है. कांवड़ यात्रा एक महीने तक चलने वाली यात्रा है जिसमें कांवड़िए नंगे पैर और भगवा वस्त्र पहने हुए पवित्र तीर्थ स्थलों से गंगा जल एकत्रित करते हैं. उसके बाद, भक्त अपने गृहनगर वापस जाते हैं और स्थानीय शिव मंदिर में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसे में इस साल यह कावड़ यात्रा किस तारीख से शुरू हो रही है और कांवड़ जलाभिषेक कब होगा, इसकी सारी जानकारी आगे आर्टिकल में दे रहे हैं. 

Bhadli Navami 2024: आज है भड़ली नवमी, जानिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का महत्व

कब से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा 2024 - When is the Kanwar Yatra starting in 2024

 इस साल यह पवित्र यात्रा 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू हो रही है. 

कब किया जाएगा कांवड़ यात्रा जलाभिषेक - When will the Kanwar Yatra Jalabhishek?

सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया जाता है. इस साल श्रावण मास अधिकमास है, इसलिए दो मासिक शिवरात्रि (सावन शिवरात्रि) होंगी. 

पहली शिवरात्रि 15 जुलाई को होगी और जल का समय 16 जुलाई सुबह 12:11 बजे से 12:54 बजे के बीच होगा. दूसरी शिवरात्रि 14 अगस्त को होगी और जल का समय 15 अगस्त सुबह 12:09 बजे से 12:54 बजे के बीच होगा.

ये तो बात हो गई कांवड़ यात्रा की तारीख और जलाभिषेक करने का समय. अब आप कांवड यात्रा से जुड़ी कुछ सावधानियां भी जान लीजिए...

Advertisement

कांवड़ यात्रा की सावधानियां

1- सबसे जरूरी बात कांवड़ यात्रा (Kavad yatra niyam) के दौरान शराब, सिगरेट, पान मसाला और सबसे महत्वपूर्ण भांग का सेवन नहीं करना चाहिए.

Advertisement

2- वहीं, यात्रा के दौरान आपको हल्का भोजन करना चाहिए. बहुत ज्यादा तैलीय खाना हाजमा खराब कर सकता है. 

3 - कांवड़ यात्रा के दौरान आप किसी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल ना करें. अपने साथ जाने वाले कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यहार करें.

Advertisement

4- किसी भी गलत भाषा का प्रयोग- गाली देना, अपशब्दों का प्रयोग करने से वाद-विवाद हो सकता है. जिससे यात्रा में बाधा आ सकती है.

Advertisement

3- वहीं, आप जब कांवड़ लेकर निकलें तो फुटपाथ पर चलें, बीच सड़क पर चलने से दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा आप अगर स्पीकर आदि का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ज्यादा तेज ना चलाएं. वॉल्यूम इतना रखें कि आपके आस-पास की आवाज सुनाई दे सके. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article