Vrat : भारत ऐसा देश है जहां हर हफ्ते महीने कोई न कोई व्रत और त्योहार होती ही है. यहां के लोग छोटी सी छोटी खुशियों को उत्सव की तरह मनाते हैं. ऐसे में आपको जून महीने के तीसरे सप्ताह में कौन से महत्वपूर्ण व्रत (major vrat) पड़ने वाले हैं के बारे में इस लेख में बताएंगे. इस सप्ताह रवि प्रदोष व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती, बड़ा मंगल आदि व्रत पड़ने वाले हैं. तो आइए जानते हैं उनकी तारीख.
जून के तीसरे सप्ताह में पड़ने वाला व्रत | Fasting in the third week of June
14 जून, मंगलवारज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाले इस व्रत में भगवान सत्य नारायण और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
वट पूर्णिमा व्रत- यह व्रत भी 14 जून को सुहागिन स्त्रियों द्वारा रखा जाएगा. इस दिन सावित्री, वट वृक्ष और सत्यवान की पूजा की जाती है.
संत कबीर जयंती- इस बार संत कबीर जयंती 14 जून को मनाई जाएगी. कबीर दास का जन्म ज्येष्ठ पूर्णिमा को वाराणसी में हुआ था.
बड़ा मंगलवार - इस साल का अंतिम बड़ा मंगल व्रत 14 जून को रखा जाएगा. इसमें राम भक्त हनुमान की पूजा की जाती है.
15 जून, बुधवारमिथुन संक्रांति- 15 जून के दिन सूर्य वृष राशि से निकलकर मिशुन राशि में प्रवेश करेगा.
आषाढ़ प्रारंभ- हिंदी कैलेंडर के अनुसार 15 जून से साल के चौथे महीने आषाढ़ का प्रारंभ होगा.
17 जून, शुक्रवारकृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी- यह चतुर्थी आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम