Kali sarson के दानों को भी होलिका में डालना चाहिए, इससे भी आपको लाभ अच्छे मिलते हैं.
Holika dahan 2023 : होलिका कल जलाई जाएगी यानी 7 मार्च को. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. होलिका जब जलनी शुरु होती है तो उसमें लोग उबटन लाकर डालते हैं. ऐसा करने से शरीर के सारे कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा ऐसी कई और भी चीजें होती हैं जिसे होलिका (holika mein kya jalayein) में लोग जलाते हैं जिसके बारे में हम लेख में बताने जा रहे हैं. ताकि आप भी इसके शुभ (holika ke labh) लाभ उठा सकें.
होलिका में क्या जलाएं
- होलिका के लाभों को उठाना है तो आप अग्नि में तिल भी डाल सकती हैं. इससे आपको रोगों से छुटकारा मिलता है. वहीं, चंदन की लकड़ी को भी होलिका में डालने से लाभ अच्छे मिलते हैं.
- काली सरसों के दानों को भी आपको होलिका में डालना चाहिए. इससे भी आपको लाभ अच्छे मिलते हैं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.
- होलिका दहन की राख को आप नमक और राई लगाकर घर के किसी गुप्त स्थान पर रख दीजिए ऐसा करने पर आने वाली बाधा दूर होती है. अगर घर में कोई बीमार रहता है तो इस राख को पूर्णिमा तक उसके माथे पर लगा दीजिए.
- वहीं, अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु की महादशा चल रही है तो एक मुट्ठी होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ा दीजिए. इससे काम काज में आ रही बाधा दूर होती है.
- होलिका की राख को पूरे घर में छिड़कने से परिवार के बीच मनमुटाव नहीं होता है. ऐसा करते समय आपको कोई ना देखे इस बात का ख्याल रखें. घर में क्लेश नहीं होता है. सामंजस्य भी बना रहता है परिवार में.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight