महिलाओं की आंख फड़कना होता है शुभ या अशुभ, जानिए यहां क्या है मान्यता

समुद्र शास्त्र के अनुसार क्या कुछ संकेत होता है आंख फड़कने का आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आंख फड़कना किसी के साथ झगड़े और अनबन होने का भी संकेत हो सकता है.

Blinking eye : आंख फड़कना एक आम बात है. यह कभी भी किसी के साथ हो सकता है. कई बार इसे शुभ और अशुभ संकेतों से भी जोड़कर लोग दखते हैं. महिलाओं की आंख फड़कने को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. कुछ लोग इसे अच्छा मानते हैं तो कुछ बुरा. ऐसे में आज हम आपको समुद्र शास्त्र के अनुसार, आंख फड़कना सही है या गलत इसके बारे में बताएंगे. समुद्र शास्त्र के अनुसार महिला की दायीं आंख फड़कना शुभ संकेत नहीं होता है. अगर आपकी दायीं आंख फड़क रही है तो फिर आपको मानसिक तनाव हो सकता है. इसके अलावा और क्या कारण हो सकता है, आइए जानते हैं...

Ram Darbar pran pratistha 2025 : आज एक ही पालकी में इन 8 देवी-देवताओं को कराए जाएंगे रामलला के दर्शन...

आंख फड़कने का क्या होता है मतलब

दायीं फड़कने से क्या होता है

आंख फड़कना किसी के साथ झगड़े और अनबन होने का भी संकेत हो सकता है. साथ ही दायीं आंख फड़कने से काम में रुकावट भी आ सकती है. ऑफिस में दिक्कत में किसी से बहस हो सकती है. आप दबाव महसूस कर सकती हैं.  इसके अलावा दायीं आंख फड़कना अप्रिय घटना का भी संकेत हो सकता है. हालांकि विज्ञान इस बात की पुष्टि नहीं करता है. 

बायीं आंख फड़कने से क्या होता है

वहीं, महिलाओं की बायीं आंख फड़कने को शुभ माना जाता है. इससे धन का लाभ हो सकता है. साथ ही नौकरी में प्रमोशन होने का भी संकेत हो सकता है.

यह घर में खुशियों का दस्तक देने का भी संकेत हो सकता है. वहीं, अगर आप विवाहित हैं तो फिर बायीं आंख फड़कना संतान प्राप्ति का भी संकेत देता है. 

क्या करें उपाय

जब भी आंख फड़के तो घर के मंदिर में घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही आप देवी लक्ष्मी को खीर भी चढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप अन्न का भी दान कर सकती हैं. जब भी दायीं आंख फड़के तो आंख में गंगाजल डाल सकते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करें. इसके अलावा आप हनुमान चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं. इससे आपके पास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Weather News: दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा बारिश का सितम, कई जगह हुआ जलभराव
Topics mentioned in this article