Today Chandra Grahan : आज रात 8:44 मिनट पर शुरू होगा दुर्लभ उपच्छाया चंद्र ग्रहण, लाइव देखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान!

How to watch lunar eclipse : उपच्छाया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह 8:44 मिनट पर शुरू होगा. अगर आप देखना चाहते हैं तो बताते हैं कैसे देखें ग्रहण.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Lunar eclipse live : चंद्र ग्रहण लाइव देखना चाहते हैं तो टेलिस्कोप और दूरबीन का इंतजाम करके रखें.

How To Watch Lunar Eclipse 2023: आज वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के बाद साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्रों (Astrology) के मुताबिक ग्रहण लगने पर सूतक काल माना जाता है  सूतक काल (Sutak Kaal) के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता. इस साल चंद्रग्रहण भारत के कुछ शहरों में नजर आएगा.  पृथ्वी का छाया केंद्र बाहरी छाया पेनम्ब्रा (Penebra) की तुलना में काफी काला होगा इसलिए इस ग्रहण को नग्न आंखों से देखना नुकसानदायक हो सकता है. चंद्रग्रहण 2023 को देखने के लिए आप टेलिस्कोप (Telescope) या फिर दूरबीन का उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें कि पेनुमब्रल, चंद्र ग्रहण की एक सूक्ष्म घटना है और अगर आप इसको बहुत ही बारीकी से ध्यान दे रहे हैं तो आपको चंद्रमा के स्वरूप में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा. तो अगर आप भी चंद्र ग्रहण लाइव (Lunar Eclipse Live) देखना चाहते हैं तो आपको बताते हैं इसे लाइव देखने के आसान टिप्स. 

चंद्रग्रहणलाइव देखने के आसान टिप्स (Simple tips to watch lunar eclipse live)

देखने के लिए एक अच्छी जगह चुनें 
अगर आप अच्छी तरह से लाइव चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आसमान को देखने के लिए एक अच्छी जगह खोजना जरूरी है. ऐसी जगह ढूंढे जो शहर की रोशनी और पॉल्यूशन से दूर हो और जहां आसमान साफ नज़र आए.

टाइमिंग का रखें ध्यान
अपने शहर में छाया चंद्र ग्रहण के टाइम को चेक जरूर करें. आप यह जानकारी अलग-अलग एस्ट्रोलॉजिकल साइंस वेबसाइट या एप पर चेक कर सकते हैं  आपको यह मालूम होना बहुत जरूरी है कि ग्रहण कब शुरू होगा, कब पीक पर होगा और कब समाप्त होगा. उसके अनुसार आप प्लानिंग बना सकते हैं.

Advertisement

 टेलिस्कोप या दूरबीन ला कर रखें 
 जैसा हमने बताया पेनुमब्रल चंद्रग्रहण को नग्न आंखों से देखना बिलकुल आसान नहीं होता है. इसे देखने के लिए आपको दूरबीन की जरूरत पड़ती है. तो अगर आप चंद्रग्रहण लाइव देखना चाहते हैं तो टेलिस्कोप और दूरबीन का इंतजाम करके रखें. टेलिस्कोप आपको चंद्र की सतह और ग्रहण के दौरान कलर और चमक के मामूली बदलाव को करीब से देखने में मदद कर सकती है. 

 कैमरे का इस्तेमाल
 आप कैमरे का इस्तेमाल करके उपछाया चंद्रग्रहण को तस्वीरों में कैद कर सकते हैं. टेलिफोटो लेंस वाला DSLR कैमरा ग्रहण के दौरान चंद्र सतह के वैरायटी ऑफ शॉर्ट्स को कैप्चर करने में आपकी मदद कर सकता है. 

 धैर्य है जरूरी
 चंद्र ग्रहण कई घंटों तक रह सकता है इसलिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है ताकि आप इसका आनंद ले सकें.  चंद्र ग्रहण के दौरान होने वाले सूक्ष्म परिवर्तन को देखने के लिए रात के दौरान आप अलग-अलग समय पर ग्रहण देखने आ सकते हैं.

Advertisement

 अपनी आंखों की सुरक्षा जरूर करें 
 सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्रग्रहण आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि आप सीधे सूर्य की ओर नहीं देख सकते. अगर आप अपनी नग्न आंखों से ग्रहण देखने की कोशिश करेंगे तो यह आखों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए हमेशा आंखों की सुरक्षा का ख्याल रखें और ग्रहण चश्मा या सौर फिल्टर का इस्तेमाल करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Haridwar में Buddha Purnima के मौके पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया