Holika Dahan 2024: होलिका की अग्नि के सामने इन 2 मंत्रों का जाप करना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन से दूर होते हैं कष्ट

Holika Dahan Date: होलिका दहन का विशेष धार्मिक महत्व होता है. माना जाता है कि होलिका दहन करने पर बुराई पर अच्छाई की जीत हो जाती है. इस दिन कुछ खास मंत्रों का उच्चारण करते हुए पूजा संपन्न की जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Holika Dahan Mantra: होलिका पूर्णिमा तिथि की शाम को जलाई जाती है. 

Holika Dahan 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. होलिका शाम के समय जलाई जाती है. इस दिन से विशेष धार्मिक मान्यता भी जुड़ी हुई है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका के अग्नि में भस्म हो जाने के बाद से होलिका दहन की शुरूआत हुई थी. गली के चौराहे या किसी मैदान में लकड़ियों और कंडों को जमा करके ढेर तैयार किया जाता है और शाम के समय शुभ मुहूर्त में इसकी परिक्रमा करके पूजा की जाती है. इसके अगले दिन ही रंग खेलकर होली (Holi) का पर्व मनाया जाता है. यहां जानिए इस साल होलिका दहन के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ मंत्रों के बारे में. 

Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी पर की जाती है आंवला की पूजा, जानिए महत्व और मुहूर्त के बारे में

होलिका दहन की पूजा | Holika Dahan Puja 

इस साल 24 मार्च, रविवार की शाम होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहने वाला है. इस बार भद्राकाल 24 मार्च रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा . इसके पश्चात यानी 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट के बीच होलिका दहन किया जा सकता है. 

Holi 2024: होली खेलने से जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं, जानिए भगवान शिव और कामदेव की कहानी

होलिका दहन के दिन पूजा के समय पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन महिलाओं को होलिका दहन के दौरान अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए. होलिका दहन के लिए गोबर से होलिका और प्रह्लाद (Prahalad) की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं. होलिका की अग्नि में रोली, अक्षत, फूलों की माला, गुड़, साबुत हल्दी, कच्चा सूत, गुलाल और बताशे समेत पांच तरह के अनाज डाले जाते हैं. इस दिन भगवान नरसिंह की भी पूजा होती है. ॐ होलिकायै नम:, ॐ प्रह्लादाय नम: और ॐ नृसिंहाय नम: मंत्रों का जाप किया जा सकता है. होलिका दहन कर लेने के बाद अपनी इच्छाओं की पूर्ति की मनोकामना की जाती है. 

Advertisement
करें इन मंत्रों का जाप 
  • अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः। अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्।
  • वंदितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्मणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि मां देवी! भूति भूतिप्रदा भव।। 
यह है पौराणिक कथा 

मान्यतानुसार असुरों के राजा हिरण्यकश्यप (Hiranyakashyap) के घर विष्णु भक्त प्रह्लाद का जन्म हुआ. हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु से ईर्ष्या करता था परंतु प्रह्लाद परम विष्णु भक्त बन गया. ऐसे में हिरण्यकश्यप अपने पुत्र प्रह्लाद को मारने की कोशिशें करने लगा लेकिन हर बार ही प्रह्लाद बच जाया करता था. ऐसे में हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से कहा कि वह प्रह्लाद को अग्नि में लेकर बैठ जाए. होलिका को यह वरदान प्राप्त था कि अग्नि उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. लेकिन, जब होलिका प्रह्लाद को अग्नि में लेकर बैठी तो भस्म हो गई परंतु प्रह्लाद पर आंच भी नहीं आई. भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद जलने से बच गया. इसीलिए हर साल होलिका दहन किया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article