Holi vastu tips : धन की देवी लक्ष्मी (devi lakshmi) को साफ-सफाई बहुत पसंद है यही कारण है कि किसी भी त्योहार के पहले घर की सफाई अच्छे से की जाती है ताकि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहे. अब होली का त्योहार भी नजदीक आ गया है, मात्र 5 दिन बाकी है. ऐसे में आपको होली की सफाई करते समय 5 ऐसी चीजों को बाहर निकाल फेकना है जो घर की ऊर्जा को नकारात्मक बना सकती हैं, तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी वस्तुएं हैं.
घर से निकाल फेकें इन चीजों को
टूटा शीशाघर में कभी भी टूटा शिशा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की तरक्की में बाधा आती है. साथ ही वास्तुदोष का भी खतरा रहता है. यही नहीं बंद घड़ी को भी नहीं रखना चाहिए घर में. इन्हें जितना जल्दी हो घर के बाहर फेक देना चाहिए.
मंदिर में गलती से भी खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए बल्कि, उसे विधिपूर्वक किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. इससे भी वास्तुदोष हो सकता है.
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामानखराब पड़ चुके इलेक्ट्रॉनिक सामानों को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए. ये भी घर की ऊर्जा को बहुत हद तक प्रवाहित करता है. ऐसे सामानों को कबाड़ी को बेच देना चाहिए.
आप किसी भी त्यौहार में जब साफ-सफाई करना शुरू करें तो मेन गेट को साफ करना ना भूलें. क्योंकि देवी लक्ष्मी का प्रवेश यहीं से होता है. मुख्य द्वार पर कोई ऐसा सामान ना रखें जो नकारात्मकता पैदा करें. जैसे काटें वाले पौधे और जूते आदि. वहीं, घर में पड़े पूराने जूतों को भी फेक देना अच्छा होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)