Holi 2023 :  होली की सफाई करते समय इन 5 चीजों को निकाल फेंकिए बाहर, परिवार पर बनी रहेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

Holi 2023 : होली की साफ-सफाई करते समय आपको 5 ऐसी चीजें बाहर निकाल फेकना है जो घर की ऊर्जा को नकारात्मक बना सकती हैं...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
vastu tips : घर में कभी भी टूटा शिशा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की तरक्की में बाधा आती है.

Holi vastu tips : धन की देवी लक्ष्मी (devi lakshmi) को साफ-सफाई बहुत पसंद है यही कारण है कि किसी भी त्योहार के पहले घर की सफाई अच्छे से की जाती है ताकि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहे. अब होली का त्योहार भी नजदीक आ गया है, मात्र 5 दिन बाकी है. ऐसे में आपको होली की सफाई करते समय 5 ऐसी चीजों को बाहर निकाल फेकना है जो घर की ऊर्जा को नकारात्मक बना सकती हैं, तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी वस्तुएं हैं.

घर से निकाल फेकें इन चीजों को

टूटा शीशा

घर में कभी भी टूटा शिशा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की तरक्की में बाधा आती है. साथ ही वास्तुदोष का भी खतरा रहता है. यही नहीं बंद घड़ी को भी नहीं रखना चाहिए घर में. इन्हें जितना जल्दी हो घर के बाहर फेक देना चाहिए.

खंडित मूर्ति

मंदिर में गलती से भी खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए बल्कि, उसे विधिपूर्वक किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. इससे भी वास्तुदोष हो सकता है.

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान

खराब  पड़ चुके इलेक्ट्रॉनिक सामानों को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए. ये भी घर की ऊर्जा को बहुत हद तक प्रवाहित करता है. ऐसे सामानों को कबाड़ी को बेच देना चाहिए. 

मुख्य द्वार रखें साफ

आप किसी भी त्यौहार में जब साफ-सफाई करना शुरू करें तो मेन गेट को साफ करना ना भूलें. क्योंकि देवी लक्ष्मी का प्रवेश यहीं से होता है. मुख्य द्वार पर कोई ऐसा सामान ना रखें जो नकारात्मकता पैदा करें. जैसे काटें वाले पौधे और जूते आदि. वहीं, घर में पड़े पूराने जूतों को भी फेक देना अच्छा होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article