क्या आप किसी दिन भी दाढ़ी, मूँछ और बाल बनवा लेते हैं? अब से न करें ये भूल, ज्योतिषाचार्य से जानिए कौन सा दिन होता है अशुभ

महाभारत के अनुशासन पर्व में क्षोर कर्म अर्थात बाल कटवाने और मुंडन से संबंधित नियमों और मान्यताओं का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा अन्य धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में भी बाल कटवाने और मुंडन के नियमों को निर्दिष्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंगलवार के दिन दाढ़ी बाल बनवाने से साहस एवं पराक्रम में कमी आती है और भाइयों एवं सालों से व्यर्थ का झगड़ा होता है.

Shaving rule in hindu religion : अक्सर लोग रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण सैलून में जाकर दाढ़ी-मूंछ बनवा लेते हैं. जो कि शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं है. बाल कटवाने के संबंध में हमारे धार्मिक ग्रंथो जैसे- शिव पुराण,गरुड़ पुराण और महाभारत के अनुशासन पर्व में क्षोर कर्म अर्थात बाल कटवाने और मुंडन से संबंधित नियमों और मान्यताओं का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा अन्य धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में भी बाल कटवाने और मुंडन के नियमों को निर्दिष्ट किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आगरा के ज्योताषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से आखिर पुरुषों को किस दिन बाल, दाढ़ी और मूंछ बनवाने से बचना चाहिए. 

किस दिन दाढ़ी, मूंछ नहीं बनवाना चाहिए

पुरुषों को विशेष रूप से, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन बाल और दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एवं धार्मिक ग्रंथो में ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में क्षोर कर्म करने से स्वास्थ्य खराब होना एवं अकाल मृत्यु का योग बनता है और आयु भी कम होती है. 

सोमवार

जो व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करता है और अपने पुत्रों की उन्नति चाहता है, उसे सोमवार के दिन दाढ़ी बाल नहीं काटना चाहिए.

Advertisement
मंगलवार

मंगलवार के दिन दाढ़ी बाल बनवाने से साहस एवं पराक्रम में कमी आती है और भाइयों एवं सालों से व्यर्थ का झगड़ा होता है. यह दिन हनुमान जी की आराधना का दिन है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

Advertisement
गुरुवार

बृहस्पतिवार के दिन दाढ़ी एवं बाल बनाने से हमारे ज्ञान एवं आध्यात्मिक उन्नति में कमी आती है. 

शनिवार

शनिवार का दिन कर्म फल प्रदाता त्रिकालदर्शी दंड नायक शनिदेव का दिन होने के कारण बाल और दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए. शनि देव इससे रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में घोर संकट गरीबी, कष्ट और दुर्घटना में वृद्धि हो सकती है. इस दिन बाल कटवाने से धन का नाश भी होता है. 

Advertisement

किस दिन बाल दाढ़ी बनवाना चाहिए

बुधवार

बुधवार एवं शुक्रवार को बाल दाढ़ी बनवाने के लिए शुभ माना जाता है. बुधवार बुध ग्रह एवं गणेश जी का दिन है. इस दिन बाल कटवाने से बुद्धि एवं ज्ञान की वृद्धि होती है. 

Advertisement
शुक्रवार

शुक्रवार को दाढ़ी एवं बाल काटने से शुक्र देव साफ प्रसन्न होते हैं और हमें धन संपत्ति, भोग विलास की वस्तुओं, दांपत्य जीवन में सुख एवं प्रेम आकर्षण में वृद्धि करते हैं.

Featured Video Of The Day
Bharat Bandh: Patna में INDIA Bloc का प्रदर्शन, ट्रेन को रोक पटरियों पर लेट गए प्रदर्शनकारी | Bihar
Topics mentioned in this article