Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त,पूजा विधि और महत्व

Hartalika Teej 2022: भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस बार हरतालिका तीज व्रत 30 अगस्त को यानी आज रखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hartalika Teej 2022: 30 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा.

Hartalika Teej 2022 Date Puja Muhurat: हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार का अपना अलग महत्व होता है. हर व्रत और त्योहार किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. कुछ व्रत सिर्फ सुहागिन महिलाओं के लिए खास होते हैं. ये व्रत सिर्फ सुहागिन महालाएं ही रख सकती हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए ऐसा ही एक व्रत हरतालिका तीज (Hartalika Teej Date) है. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति को दीर्घायु और सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं भादो मास में पड़ने वाली हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) की सही तिथि, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.


 

हरतालिका तीज 2022 तिथि और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त | Hartalika Teej 2022 Date Puja Shubh Muhurat

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल हरतालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 30 अगस्त को यानी आज मनाई जा रही है. 

हरतालिका तीज के लिए तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, सोमवार को शाम 3 बजकर 21 मिनट से हो रहा है. 

Advertisement

हरतालिका तीज के लिए तृतीया तिथि की समाप्ति 30 अगस्त, मंगलवार को शाम 3 बजकर 34 मिनट पर होगी. 

उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, इस बार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को यानी आज रखा जा रहा है.

Advertisement

हरतालिका तीज के दिन सुबह की पूजा के लिए सुबह 9 बजकर 33 मिनट से 11 बजकर 05 मिनट तक का समय शुभ माना जा रहा है. 

Advertisement

शाम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 3 बजकर 49 मिनट से रात 7 बजकर 23 मिनट तक का समय उत्तम है. 

Advertisement

प्रदोष काल में हरतालिका तीज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 34 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 50 मिनट तक है. 

Rudraksha Benefits: हर रुद्राक्ष का होता है खास असर, यहां जानें कौन सा रुद्राक्ष पहनना आपके लिए सबसे अच्छा

हरतालिका तीज पूजा विधि | Hartalika Teej Puja Vidhi

इस दिन प्रातः जल्दी उठें और स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करें.  

संभव हो तो मिट्टी से भगवान गणेश, शिव जी और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. 

भगवान शिव को गंगाजल, दही, दूध, शहद आदि से स्नान कराएं और उन्हें फूल, बेलपत्र, धतूरा-भांग आदि चढ़ाएं. 

माता पार्वती की भगवान शिव के साथ पूजा करें. 

सुहागिन महिलाएं माता पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं. कहा जाता है कि इससे पूजा का संपूर्ण फल मिलता है.    

पूजा के बाद हरतालिका तीज की कथा सुनें और आरती करें

Shradh Dates 2022: पितृ पक्ष कब से है, यहां जानें सितंबर में कब से शुरू होंगे श्राद्ध

हरितालिका तीज का महत्व | Hartalika Teej Significance

हरितालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं. धार्मिक मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत के प्रभाव से सौभाग्य प्राप्त होता है. साथ ही व्रती की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. वहीं हरतालिका तीज व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. व्रत के दौरान महिलाएं पानी भी नहीं पीती हैं. इस दौरान माता पार्वती और शिवजी की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने शिव जी का पूजन करके उन्हें पुनः प्राप्त किया था.

Pradosh Vrat 2022: भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं