Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज के दिन महिलाएं भूल से भी ना करें ये काम, वरना हो सकता है अशुभ!

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का व्रत कठिन होता है. ऐसे में व्रत निमयों का पालन करना अनिवार्य होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत के दौरान भूल से भी ये काम ना करें.

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज सावन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का व्रत 31 जुलाई, 2022 बुधवार को ऱखा जाएगा. महिलाओं के लिए यह व्रत थोड़ा कठिन होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पुनर्मिलन हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का खास महत्व है. हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat Niyam) के संबंधित कई नियम हैं, जिसका पालन प्रत्येक व्रती को करना होता है. मान्याता है कि नियम में चूक होने की वजह से व्रत खंडित हो जाता है. ऐसे में जानते हैं कि हरियाली तीज व्रत के दौरान महिलाओं को किन नियमों को पालन करना जरूरी होता है. 

हरियाली तीज के दिन व्रत के दौरान ना करें ये काम | Do and Dont on Hariyali Teej 2022

-हरियाली तीज पर भूलकर भी काले और सफेद रंग के कपड़े ना पहनें. इस रंग के वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है. 

-हरियाली तीज व्रत के दौरान काली रंग की चूड़ियां भी नहीं पहनें बल्कि इस दिन सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनें. ये उल्लास और पति की लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है.

-हरियाली तीज व्रत के दिन किसी पर भी क्रोध नहीं करें. इस दिन पूरे शांत मन से पूजा-पाठ करें.

-हरियाली तीज के दिन मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार ना लाएं और दूसरों का अपमान करने से बचें.

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर रवि योग का खास संयोग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

-हरियाली तीज व्रत के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. कोशिश करें कि इनसे जितना बच सके बचें. 

-हरियाली तीज का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के लालच या छल-कपट से बचें.

-हरियाली तीज के व्रत में भूलकर भी जल या दूध का सेवन ना करें. क्योंकि हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. 

-व्रत रखने वाली महिलाओं का इस दिन सोना नहीं चाहिए. इस दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें.

-हरियाली तीज व्रत पारण मुहूर्त से पहले नहीं खोलें. मुहूर्त से पहले या बाद में व्रत तोड़ने से इसका फल नहीं मिलता है.

Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी के दिन बन रहे हैं 3 शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पारण और व्रत के लाभ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?