Happy Pohela Boishakh 2025 : आज है बंगाली नववर्ष, इन संदेशों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई

हम आपको यहां पर बंगाली नववर्ष की शुभकामना संदेश देने के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोहेला बोइशाख की हार्दिक शुभकामनाएं, नया साल आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आए.

Poila Boisakh wishes 2025 : वैसे तो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत 1 जनवरी से हो जाता है. लेकिन भारत में अलग-अलग संप्रदाय के लोग अलग-अलग तिथियों पर नया साल मनाते हैं, जैसे- हिन्दू धर्म के मानने वाले चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि से नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं, सिख समुदाय वैशाखी, पारसी नवरोज पर, जैन लोग दीवाली के अगले दिन से, जबकि बंगाली लोग पोइला बैशाख के दिन नए साल का जश्न मनाते हैं. 

आपको बता दें कि हर साल बंगाली न्यू ईयर अप्रैल महीने के मध्य में आता है. यानी आज 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जा रहा है, जिसे पोइला बैशाख भी कहते हैं. आज बंगाली समुदाय के लोग पारंपरिक भोजन बनाते हैं और परिधान पहनकर गीत नृत्य करते हैं. इस दिन बंगाली लोग पंजिका यानी बंगाली पंचांग खरीदते हैं. साथ ही लक्ष्मी -गणेश की पूजा अर्चना करते हैं. इसके अलावा पोइला बैशाख के दिन किसी मंगल और नए काम की शुरुआत भी करते हैं. 

क्या वैशाख अमावस्या और शनि जयंती एक ही दिन है, जानिए यहां सही तिथि और मुहूर्त

वहीं, आज एक दूसरे के घर जाकर या फिर फोन पर शुभो नववर्ष कहकर बधाई भी देते हैं. ऐसे में हम भी आपको यहां पर बंगाली नववर्ष की शुभकामना संदेश देने के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

Advertisement

बंगाली नववर्ष की शुभकामना संदेश

1- पोहेला बोइशाख की हार्दिक शुभकामनाएं, नया साल आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आए.

2- सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता

मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,

इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,

हैप्पी बंगाली नववर्ष 2025

2-खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

बंगाली नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

3- गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गंगन के पांव से धुघरु चुरा के लाया है,

थिरकते कदमों से आया है आज का यह नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है

हैप्पी पोइला बोइशाख 2025

4- नाच ले, गा ले हमारे साथ

आई है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा

और ना कर तू दुनिया की परवाह

हैप्पी पोइला बोइशाख 2025

5- बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.

हैप्पी बंगाली नववर्ष 2025

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?
Topics mentioned in this article