Hanuman Jayanti Wishes 2025 : हनुमान जन्मोत्सव पर यहां से भेजें दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश

इस दिन लोग एक दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ विशेज के सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकटमोचन वो हनुमान है.

Happy Hanuman Jayanti wishes : शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक रामभक्त हनुमान का आज जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर अंजनी पुत्र बजरंग बली का जन्म हुआ था. यही कारण है कि हर साल चैत्र माह की इस तिथि पर हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग उपवास भी रखते हैं, ताकि उनपर हनुमान जी की कृपा बनी रही है. साथ ही इस दिन लोग एक दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ विशेज के सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

हिन्दू धर्म में पंचांग से तय होते हैं सारे शुभ काम, तो इस्लाम में फॉलो होता है कौन सा कैलेंडर?

हनुमान जयंती विशेज 2025

1- जो लेता है नाम हनुमान का, उसके जीवन में दुःख नहीं रहता.
इस पावन पर्व पर आपको मिले हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद.

Advertisement

हनुमान जयंती 2025 की ढेर सारी बधाइयां !

2 - श्री हनुमान जी का आशीर्वाद सदा आपके साथ बना रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो.

Advertisement

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

3 - संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई !

4 - भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

5 - हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

Advertisement

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

6 - हनुमान जयंती का पर्व पृथ्वी की हर जीव-प्राणी का कल्याण करे.

आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

7- हनुमान जी महाराज के जीवन चरित्र से सीख लेकर आप अपना जीवन सफल बनाएं, ऐसी मेरी कामना है.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

8- सब सुख लहै तम्हारी सरना, तुम रक्षक काहु को डरना.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

9- बाग-बाग में फूल खिले, हर दिन उजियारा हो जाए, सदा रहे हनुमंत कृपा आप पर.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

10- जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकटमोचन वो हनुमान है.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, Heat Action Plan में क्या-क्या?