Guru Purnima 2025 : हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस बार यह पर्व 10 जुलाई को है. यह दिन गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर होता है. इस बार गुरु पूर्णिमा बृहस्पतिवार को पड़ रहा है, ऐसे में इसका महत्व दोगुना बढ़ जाता है. क्योंकि गुरु पूर्णिमा का दिन अध्यात्म, श्रद्धा और आत्मविकास का पर्व है, वहीं गुरुवार बृहस्पति देव का दिन होता है जो धर्म, नीति, और सुख-शांति का प्रतीक है. वहीं, इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष संयोग भी बन रहा है, जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा के दिन कौन सा दुर्लभ संयोग बन रहा है और इसका किन राशियों को लाभ मिलेगा.
गुरु दीक्षा लेना क्यों है जरूरी और किसे बनाएं अपना गुरु और इसके लाभ, ज्योतिषाचार्य से जानिए
गुरु पूर्णिमा पर कौन सा बन रहा दुर्लभ संयोग - Which rare coincidence is happening on Guru Purnima
इस दिन इंद्र-वैधृति योग की युति बन रही है, जो कि बहुत अच्छी मानी जाती है. यह शुभ फलदायी होती है.
इस राशि वालों के लिए यह योग बहुत लाभकारी होता है. इस दौरान जातक को नई नौकरी के अवसर मिलेंगे और आर्थिक लाभ के भी संयोग बन रहे हैं.
सिंह राशि के लिए भी गुरु पूर्णिमा शुभ फलदायी होता है. इस जातक को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और रुके कार्य पूरे होंगे.
इस दिन पारिवारिक सुख और करियर में उपलब्धियां आपको मिल सकती है. साथ ही माता के स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता आपकी दूर होगी. कुछ जातक घर या वाहन भी खरीद सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी अच्छे बदलाव हो सकते हैं.
चंद्रमा गुरु पूर्णिमा के दिन धन भाव में होंगे इसलिए आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. साथ ही कुटुंब में धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. जिससे घर का माहौल सकारात्मक होगा.
इस राशि के जातकों की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि मिलेगी. इस दिन आपको अपने काम को लेकर सराहना मिल सकती है. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है और परेशानियों का अंत हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)