Navratri Kanya Puja: अष्टमी और नवमी पर कंजक करते हुए कन्याओं को दीजिए ये चीजें, मान्यतानुसार माता की मिलती है कृपा

Navratri Kanya Pujan: अगर आप भी घर में अष्टमी या नवमी के दिन कन्यापूजन कर रहे हैं तो कन्याओं को मान्यतानुसार कुछ चीजें उपहार में दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ashtami and Navami Puja: कन्याओं को कंजक में दी जा सकती हैं ये चीजें. 

Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इसके पश्चात आंठवें या नौवे दिन पर अष्टमी और नवमी (Navami) मनाई जाती है. मान्यतानुसार लोग इस दिन कंजक (Kanjak) बैठाते हैं जिसमें नौ कन्याओं को बुलाया जाता है. कन्याओं को पूड़ी, हलवा, खीर, चना और प्रसाद आदि खिलाने के अलावा उपहार भी दिए जाते हैं. यहां ऐसे ही कुछ उपहार में दी जानी वाली चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें कन्यापूजन (Kanya Pujan) में देना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे मां दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है. 

Ketu Upay: कुंडली में केतु का दुष्प्रभाव है तो ज्योतिषनुसार अपनाकर देखिए कुछ उपाय, Ketu से मिलेगी राहत 


कन्यापूजन में मान्यतानुसार दें ये उपहार 

इस वर्ष नवरात्रि की अष्टमी (Ashtami) तिथि 3 अक्टूबर और नवमी तिथि 4 अक्टूबर के दिन पड़ रही है. कन्यापूजन अपनी श्रद्धानुसार किसी भी दिन किया जा सकता है. कुछ भक्त दुर्गाष्टमी के दिन ही कन्याओं को कंजक खिलाते हैं और कुछ नवमी तिथि को ज्यादा शुभ मानते हैं. निम्न उन चीजों की सूची है जिन्हें कन्याओं को देने पर मां दुर्गा (Ma Durga) की विशेष कृपा मानी जाती है. 

फल 


कन्याओं को फल जैसे केला देना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार फल देने पर अपने अच्छे कर्मों का फल मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है. साथ ही, केला भगवान विष्णु का मनपसंद फल है जिससे खासतौर से देवी मां को खुशी मिलती है. 

Advertisement

नारियल


कंजक में नारियल देने का अत्यधिक महत्व है. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है लक्ष्मी मां का फल. इसके साथ ही, देवी मां को नारियल पसंद भी है इसलिए नारियल भी कंजक में देना अच्छा मानते हैं. 

Advertisement

लाल रंग के वस्त्र 


लाल रंग को माता का रंग माना जाता है. इस चलते कन्याओं को लाल रंग की चुनरी या कपड़े दिए जाते हैं. आप कन्याओं को नारियल पर बांधने वाली पतली लाल रंग की माता की चुनरी दे सकते हैं. 

Advertisement

श्रृंगार 

कन्याओं को नवरात्रि पर श्रृंगार की सामग्री देने का विशेष महत्व है. इस सामग्री को पहले मां दुर्गा के समक्ष रखा जाता है उसके पश्चात ही कन्याओं को दी जाती है. इनमें चूड़ियां, बिंदी और कोई साज-श्रृंगार की चीज हो सकती है. 

Advertisement

मिठाई 


मिठाई को प्रसाद के रूप में भी कन्याओं को दिया जा सकता है. मान्यतानुसार घर में बनी हलवे की मिठाई कन्याओं को देना बेहद शुभ माना जाता है. 

Diwali 2022: इस तरह करें दीवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीयंत्र की पूजा, मान्यतानुसार सुख-समृद्धि के खुलते हैं द्वार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

महाराष्ट्र में त्योहारों की धूम, हर तरफ दिख रहे पंडाल ही पंडाल

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article