हरतालिका तीज पर हर मनोकामना होगी पूरी, जब आप अपनी राशि के अनुसार चुनेंगेे साड़ी और चूड़ी का रंग

Hartalika Teej: अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका तीज में श्रृंगार का बहुत महत्व होता है. ऐसे में राशि के अनुसार अपनी साड़ी और चूड़ियों के रंग को मैच करना आपके लिए शुभ हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Teej 2023: साड़ी और चूड़ी के रंग को लेकर क्या कहती हैं आपकी राशि.

Saree and Bangles color for teej 2023: अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका तीज (Hartalika Teej) इस वर्ष 18 सितंबर 2023, सोमवार को मनाया जाएगा. इस व्रत में श्रृंगार को बहुत महत्व होता है. व्रत (Vrat) रखने वाली महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. ऐसे में अगर साड़ी और चूड़ियों के रंग का चुनाव अपने राशि के अनुसार किया जाए तो माता गौरी और महादेव प्रसन्न होंगे और कृपा की बरसात होगी. आइए जानते हैं किस राशि वाले को किस रंग की साड़ी और चूड़ी  पहननी चाहिए.

मेष राशि

मेष राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन लाल रंग (Red Color) की साड़ी और चूड़ी पहननी चाहिए. प्रेम का प्रतीक यह रंग उनके जीवन में प्रेम को बढ़ा देगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी चंद्र देव है और उनका रंग सफेद हैं. लेकिन तीज के दिन सफेद रंग वर्जित होता है. इसलिए इस राशि की महिलाओं को गोल्डल या सिल्वर रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

मिथुन राशि

मिथुन राशि का रंग हरा है. इस राशि की महिलों को तीज के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनने से बहुत अधिक लाभ मिल सकता है. साड़ी के साथ हरे रंग की चूड़ियां भी जरूर पहनें.

कर्क राशि

इस राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज के लिए गुलाबी रंग चुनना चाहिए. तीज के दिन गुलाबी साड़ी व चूड़ी पहनने से जीवनसाथी के साथ मनमुटाव दूर हो सकता है.

सिंह राशि

इस राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन लाल या नारंगी रंग की साड़ी व चूड़ी पहननी चाहिए. इससे पति के मन में आपके प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी.

Advertisement
कन्या राशि

कन्या राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज का व्रत हरे रंग की साड़ी और चूड़ी पहन कर करनी चाहिए.

तुला राशि

तुला राशि की महिलाओं को तीज के दिन गुलाबी या सिल्वर कलर की साड़ी और चूड़ी पहननी चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज का व्रत लाल या मैरून रंग की साड़ी व चूड़ियां पहनकर करनी चाहिए.

धनुराशि

धनु राशि की महिलाओं को पीले रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनी चाहिए. इससे आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ सकती है.

Advertisement
मकर राशि

मकर राशि वालों को व्रत के दिन बैंगनी या नीले रंग की साड़ी पहननी चाहिए. इससे पति की लंबी आयु का वरदान मिल सकता है.

मीन राशि

मीन राशि की महिलाओं को पीले या नारंगी रंग की साड़ी और चूड़ी पहनकर हरतालिका तीज का व्रत रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BPSC Re Exam: Patna के बापू एग्जाम सेंटर पर फिर से बीपीएससी परीक्षा, Students Protest जारी, क्या बोले Prashant Kishor
Topics mentioned in this article