घर की खिड़की पर अगर बांधेंगे फिटकरी तो होगा बड़ा फायदा, जानिए यहां

Fitkari ke vastu upay : फिटकरी का उपाय करने से घर में क्लेश नहीं होता है. लेकिन महीने एकबार फिटकरी को बदल जरूर दें. इससे फायदा होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रात को अगर आप सही ढंग से सो नहीं पाते हैं तो फिर फिटकरी से जुड़ा ये उपाय जरूर करें.

Vastu shastra tips : वास्तु शास्त्र (vastu tips) में हर एक चीज का अपना महत्व है. इसमें दिशाओं का खास ध्यान रखा जाता है. इसलिए घर बनाते समय वास्तु शास्त्र का लोग बहुत ध्यान देते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर किचन की खिड़की में फिटकरी बांधने के क्या फायदे होते हैं, उसके बारे में बताएंगे, तो आइए बिना देर किए जानते हैं. Chaitra Navratri 2024: क्या है चैत्र नवरात्रि में माता के आगमन और प्रस्थान की सवारी, जानिए उनके संकेत

खिड़की में फिटकरी बांधने के फायदे - Benefits of tying alum in the window

1- अगर आप फिटकरी को कमरे की खिड़की पर लटका देते हैं, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे वास्तु दोष (vastu dosh) दूर  होता है. इसके अलावा आप फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर खिड़की पर लटकाएं इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. 

2- वहीं, खिड़की पर फिटकरी लटकाने से शुक्र दोष भी दूर होता है. इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है. यह निगेटिव एनर्जी को दूर करता है. इससे क्लेश नहीं होता है. 

घर में तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये दो पौधे, बुरी शक्तियां रहेंगी दूर, खुल जाएगी किस्मत

3- फिटकरी का उपाय करने से घर में क्लेश नहीं होता है. लेकिन महीने में एकबार फिटकरी को बदल जरूर दें. इससे फायदा होगा. 

4- रात को अगर आप सही ढंग से सो नहीं पाते हैं तो फिर फिटकरी से जुड़ा ये उपाय जरूर करें. इस नुस्खे से आपको बुरे सपने भी नहीं आएंगे. फिटकरी के टुकड़े को खिड़की पर बांधने से बुरी नजर दूर रहती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article