February Fests: फरवरी का आधा महीना माघ का और आधा महीना फाल्गुन का होने वाला है. इस महीने में पड़ने वाले व्रत त्योहारों को बेहद शुभ माना जाता है. इस महीने षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और प्रदोष व्रत जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. व्रत और त्योहारों के अलावा इस महीने में कई ग्रहों का गोचर या राशि परिवर्तन भी होने वाला है. इन व्रतों में बुध का मकर राशि में 1 फरवरी के दिन गोचर हो रहा है तो 5 फरवरी के दिन मंगल का मकर राशि में गोचर होगा. इसके अतिरिक्त बुध का मकर राशि में अस्त 8 फरवरी के दिन हो जाएगा और 11 फरवरी के दिन शनि का कुंभ राशि में अस्त होने जा रहा है. महीने के आखिरी पड़ाव में 20 फरवरी के दिन बुध का कुंभ राशि में गोचर होगा. जानिए फरवरी में त्योहार और व्रत (February Vrat) किस-किस दिन पड़ने वाले हैं.
फरवरी में पड़ने वाले व्रत और त्योहार | February Vrat And Tyohar List
6 फरवरी - षटतिला एकादशी
7 फरवरी - कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat)
8 फरवरी - मासिक शिवरात्रि
9 फरवरी - माघ मास की अमावस्या, मौनी अमावस्या
13 फरवरी - कुंभ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी
14 फरवरी - बसंत पंचमी
16 फररवरी - भीष्म सप्तमी, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती
20 फरवरी - जया एकादशी (Jaya Ekadashi )
21 फरवरी - शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत
24 फरवरी - गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती
24 फरवरी - माघ पूर्णिमा व्रत
25 फरवरी - फाल्गुन माह की शुरूआत
28 फरवरी - संकष्टी चतुर्थी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)