Diwali 2022: दीवाली के दिन पूरी रात जलाएं एक दीपक, जानें और कहां-कहां दीप जलाने से घर में आएगी खुशहाली

Diwali 2022 Diya Rules: दीवाली पर घर के पूजा स्थल के अलावा इन जगहों पर दीपक जलाना शुभ होता है. मान्यता है घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Diwali 2022 Deepak Rules: दीवाली पर इन स्थानों पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी आएंगी घर.

Diwali 2022 Deepak Niyam: दीवाली का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में दीवाली (Diwali 2022) पर्व का खास महत्व है. इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का पूजन किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन घर से लेकर बाहर तक सभी प्रमुख स्थानों पर दिए जलाए जाते हैं. पंचांग के अनुसार, इस साल छोटी दीवाली (Chhoti Diwali 2022) और बड़ी दीवाली एक ही दिन यानी 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. बता दें कि धनतेरस (Dhateras Date 2022) के दिन से ही दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो जाता है. दीवाली के दिन दीपों से मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है. वहीं धनतेरस के दिन भी घर में मां लक्ष्मी का आवाहन किया जाता है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर (Kuber) का भी स्वागत किया जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी (Dhan Trayodashi 2022) भी कहते हैं. दिवाली के दिन कुछ स्थानों पर दीया जलाना जरूरी होता है. इससे देवता और पितर दोनों का आशीर्वाद होता है. आइए जानते हैं कि दीवाली (Diwali 2022 Deepak) पर किन-किन स्थानों पर दीपक जलाना शुभ रहेगा. 

दीवाली पर कहां-कहां जलाएं दीपक

धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार पर 13 दीपक जलाए जाते हैं. वहीं घर के बाहर जहां कूड़े-कचड़े फेके जाते हैं वहां यम के नाम का एक सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि यम के निमित्त दीया आटे का बनना शुभ होता है. नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाए जाते हैं. इसके साथ ही दीवाली के दिन एक घी का बड़ी दीपक और एक तेल का बड़ी दीपक जलाने की परंपरा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार यह दीप पूरी रात जलाई जाती है. दरअसल मां लक्ष्मी के लिए इन दीपकों को जलाया जाता है. इसके अलावा अपनी हर संपत्ति के पास एक-एक दीपक जलाया जाता है. इनमें से एक दीपक तुलसी के नजदीक, पूजा घर में, घर के मंदिर में, एक दीपक जल से स्थान पर, एक दीपक वाहन रखने के स्थान पर, एक दीपक बाथरूम में, एक किचन में, एक दीपक पितरों के निमित्त और एक दीपक यम देव के निमित्त जलाया जाता है. कहा जाता है कि इन स्थानों पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का भऱपूर आशीर्वाद मिलता है.

दीवाली पर मां लक्ष्मी के निमित्त जलाया जाता है दीपक.

Dhanteras 2022: 27 साल बाद धनतेरस पर बेहद शुभ संयोग, इस बार 2 दिन होगी खरीदारी, नोट कर लें सभी शुभ मुहूर्त

Advertisement

दीवाली पर दीपक जलाने के नियम

  • दीपक की बाती- दीपक में उसकी बाती का विशेष महत्व होता है. घी के दीपक के लिए रुई की का इस्तेमाल करना शुभ होता है. वहीं अगर सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाते हैं तो उसमें लाल धागे की बाती का इस्तेमाल करना उत्तम होता है. 

  • दीपक रखने की दिशा- दीपक जलाने के बाद उसकी दिशा का खास ख्याल रखा जाता है. कुछ लोग इस बात तो नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सही नहीं है. दीपक को कभी भी कोने में नहीं रखना चाहिए. दीवाली पर खंडित दीपक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

  • शुभ मुहूर्त- दीवाली पर दीपक जलाते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में दीपक जलाने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Dhanteras 2022: धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार खरीदें ये खास चीज, साल भर तक मलेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: 'माफियाओं के साथी'- Milkipur में CM Yogi का सपा पर निशाना | Akhilesh Yadav |Mahakumbh
Topics mentioned in this article