Diwali 2022: दीपावली की सुबह कुछ काम करने माने जाते हैं बेहद शुभ, कहते हैं प्रसन्न हो जाती हैं मां लक्ष्मी

Diwali Morning Rituals: ऐसे बहुत से कार्य हैं जिन्हें दीपावली की सुबह करना मान्यतानुसार बेहद शुभ माना जाता है. आप भी जानिए कौनसे हैं ये काम. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Diwali Puja 2022: दीवाली की सुबह किए जाते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मान्यतानुसार कुछ कार्य. 

Diwali 2022: दीवाली आ चुकी है और इस दिन को पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि दीपावली पर पूरे मन से मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं और अपरंपार खुशहाली आती है. यूं तो आमतौर पर दीपावली की शाम को ही लक्ष्मी-गणेश पूजा (Ganesh Puja) की जाती है लेकिन सुबह के समय भी ऐसे कुछ काम हैं जिन्हें करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इन जरूरी बातों का ख्याल रखा जाए तो मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न हो जाती हैं और सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं. 

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखना माना जाता है शुभ, आती है सुख-समृद्धि


दीपावली की सुबह किए जाने वाले काम 

स्वच्छता 


दीपावली की सुबह किया जाने वाला पहला कार्य होना चाहिए साफ-सफाई. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करना पसंद करती हैं जहां स्वच्छता होती है. आप खुद भी सुबह-सुबह निवृत्त होकर नहाएं और घर को भी साफ रखें. घर के मुख्य द्वार और मंदिर (Temple) की खासतौर से सफाई करें. 

तुलसी पूजा 


तुलसी के पौधे को हिंदु धर्म में तुलसी मां कहा जाता है. वहीं, अनेक पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी (Tulsi) भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं और विष्णु भगवान की पत्नी होने के नाते तुलसी पूजा करने पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं. इस चलते दीपावली की सुबह (Diwali Morning) तुलसी पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही तुलसी के पौधे पर घी का दीपक जलाए जाने की मान्यता है. 

Advertisement

जल छिड़कना 


सुबह के समय तुलसी के पौधे पर चढ़ाए जाने वाले जल को बचाकर उसमें तुलसी की कुछ पत्तियों को डालकर घर में छिड़का जाता है. ऐसा करना शुभ माना जाता है और कहते हैं घर में सकारात्मकता रहती है. साथ ही, मान्यतानुसार दीवाली की सुबह यह करने पर घर में बरकत आती है. 

Advertisement

धूप जलाना 

दीवाली की सुबह घर के मंदिर में धूप जलाना अच्छा मानते हैं. साथ ही इस धूप को घर के कोने-कोने तक लेकर जाना चाहिए. ऐसा करने पर घर की शुद्धि होती है और नकारात्मकता बाहर निकलती है. धूप को घर में फैलाना मान्यतानुसार बेहद शुभ कार्य होता है. 

Advertisement

Diwali Wishes: दीपावली के शुभ दिन पर अपने सभी करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, कहिए दिल से हैप्पी दीवाली

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Watch : दिवाली से पहले अयोध्‍या में रंगीन रोशनी और लेजर शो ने किया मंत्रमुग्‍ध

Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter
Topics mentioned in this article