Diwali 2022: दीवाली आ चुकी है और इस दिन को पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि दीपावली पर पूरे मन से मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं और अपरंपार खुशहाली आती है. यूं तो आमतौर पर दीपावली की शाम को ही लक्ष्मी-गणेश पूजा (Ganesh Puja) की जाती है लेकिन सुबह के समय भी ऐसे कुछ काम हैं जिन्हें करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इन जरूरी बातों का ख्याल रखा जाए तो मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न हो जाती हैं और सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं.
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखना माना जाता है शुभ, आती है सुख-समृद्धि
दीपावली की सुबह किए जाने वाले काम
स्वच्छता
दीपावली की सुबह किया जाने वाला पहला कार्य होना चाहिए साफ-सफाई. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करना पसंद करती हैं जहां स्वच्छता होती है. आप खुद भी सुबह-सुबह निवृत्त होकर नहाएं और घर को भी साफ रखें. घर के मुख्य द्वार और मंदिर (Temple) की खासतौर से सफाई करें.
तुलसी के पौधे को हिंदु धर्म में तुलसी मां कहा जाता है. वहीं, अनेक पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी (Tulsi) भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं और विष्णु भगवान की पत्नी होने के नाते तुलसी पूजा करने पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं. इस चलते दीपावली की सुबह (Diwali Morning) तुलसी पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही तुलसी के पौधे पर घी का दीपक जलाए जाने की मान्यता है.
सुबह के समय तुलसी के पौधे पर चढ़ाए जाने वाले जल को बचाकर उसमें तुलसी की कुछ पत्तियों को डालकर घर में छिड़का जाता है. ऐसा करना शुभ माना जाता है और कहते हैं घर में सकारात्मकता रहती है. साथ ही, मान्यतानुसार दीवाली की सुबह यह करने पर घर में बरकत आती है.
दीवाली की सुबह घर के मंदिर में धूप जलाना अच्छा मानते हैं. साथ ही इस धूप को घर के कोने-कोने तक लेकर जाना चाहिए. ऐसा करने पर घर की शुद्धि होती है और नकारात्मकता बाहर निकलती है. धूप को घर में फैलाना मान्यतानुसार बेहद शुभ कार्य होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)